Breaking News featured पंजाब

पंजाब में रैलियों का दिन, केजरीवाल-राहुल-मोदी के बीच होगा मुकाबला

pujnab पंजाब में रैलियों का दिन, केजरीवाल-राहुल-मोदी के बीच होगा मुकाबला

चंडीगढ़। पंजाब में 4 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। चुनावों की तैयारियों में आज का दिन पंजाब के लिए बेहद खास होने वाला है। आज कांग्रेस, भाजपा और आप तीनों के ही दिग्गज नेता चुनाव प्रचार के लिए रण में उतरने वाले हैं। एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी जहां जालंधर में अकाली-भाजपा के लिए प्रचार करते नजर आएंगे तो दूसरी तरफ राहुल गांधी अमृतसर के मजीठा में कांग्रेस की तरफ से चुनावी बिगुल फूंकेगें और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पंजाब के पटियाला में रोड शो करते हुए नजर आएंगे।

pujnab पंजाब में रैलियों का दिन, केजरीवाल-राहुल-मोदी के बीच होगा मुकाबला

पंजाब चुनावों की घोषणा के बाद पहली बार ऐसा मौका आया है जब मोदी, केजरीवाल और राहुल गांधी तीनों ही दिग्गज नेता पंजाब में एक ही दिन मौजूद होंगे। प्रधानमंत्री की रैली की तैयारी को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला मोर्चा संभाले हुए हैं। तीनों पार्टियों के स्टार प्रचारकों का एक ही दिन प्रदेश में रैलियों के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पूरे प्रदेश में सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

तीन दिवसीय दौरे पर राहुल

तीन दिवसीय पंजाब दौरे पर राहुल गांधी बादल परिवार के गढ़ में चुनाव प्रचार करने के अतिरिक्त अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी प्रचार करेंगे। शेडयूल के मुताबिक राहुलत 27 से 29 तक पंजाब के विभिन्न जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे। 28 जनवरी को राहुल मजीठिया में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

Related posts

राष्ट्रपति चुनाव- सोनिया गांधी से मिले राजनाथ-वेंकैया, जानिए क्या है पूरा मामला

Pradeep sharma

भारतीय क्षेत्रों को अपने नक्शे में दिखाना नेपाल को पड़ा भारी, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब..

Mamta Gautam

जय भीम आएंगे, नमो नमो जाएंगे, मायावती ने महागठबंधन के लिए भरा दम

bharatkhabar