featured बिज़नेस

पहली बार दावोस समिट में शामिल होंगे मोदी, मुकेश अंबानी और शाहरुख खान

davos summi

नई दिल्ली। पीएम मोदी 22 जनवरी 2018 से जिनेवा में होने वाली वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की एनुअल मीटिंग में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम के साथ भारत के 100 CEOs का डेलिगेशन जाएगा। इनमें मुकेश अंबानी और शाहरूख खान जैसी हस्तियां शामिल हो सकती है। मोदी यहां एक सेशन में स्पीच भी देंगे। हालांकि भारत की तरह से समिट में शामिल होने वाले लोगों की फाइनल लिस्ट अगले महीने ही जारी की जाएगी।

davos summi
davos summi

बता दें कि इस इकोनॉमिक फोरम की ये स्पेशल दावोस समिट 22 से शुरू होकर 27 जनवरी तक चलेगी। इंडियन डेलिगेशन में शामिल होने वाले लोगों के नामों की फाइनल लिस्ट तैयार की जा रही है। इसमें मुकेश अंबानी, चंदा कोचर, उदय कोटक के अलावा शाहरुख खान और करण जौहर भी शामिल हो सकते हैं। मोदी के साथ इस समिट में कुछ यूनियन मिनिस्टर्स भी जा सकते हैं। समिट में ‘बंटी हुई दुनिया का साझा भविष्य’ विषय पर चर्चा होनी है। अरुण जेटली, सुरेश प्रभू, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी और धर्मेन्द्र प्रधान के नाम उस फेहरिस्त में बताए जा रहे हैं जो दावोस समिट में हिस्सा ले सकते हैं। इनके अलावा नीति आयोग के चेयरमैन अमिताब कांत और सीआईआई चैम्बर के मेंबर्स भी इस समिट में शामिल होंगे।

वहीं रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड की चीफ क्रिस्टीन लाग्रेडे भी समिट में शिरकत करेंगे। मोदी के अलावा दुनिया के 40 देशों के स्टेट हेड भी इस मीटिंग में शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है कि 23 और 24 जनवरी को दावोस में रहेंगे। इस दौरान वो दुनिया के कई नेताओं से मिल सकते हैं। 1997 की दावोस समिट में तब के प्रधानमंत्री एचडी. देवेगौड़ा शामिल हुए थे। इसके बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस एनुअल समिट में हिस्सा लेने नहीं गया। यानी 20 साल बाद मोदी ऐसे पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जो इस समिट में शामिल हो सकते हैं।  समिट में करीब 3 हजार लोग हिस्सा लेंगे। इनमें दुनिया की टॉप कंपनियों के CEOs शामिल हैं। इसके अलावा वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ के तमाम अफसर आएंगे। इस लिहाज से भी यह समिट अहम हो जाती है।

साथ ही दावोस समिट 50 साल से ऑर्गनाइज की जा रही है। इसमें दुनिया के आर्थिक हालात से जुड़े अहम मसलों पर चर्चा की जाती है। इस बार मीटिंग की चेयरमैनशिप सात महिलाओं को सौंपी गई है। बड़ी बात ये है कि इनमें भारत की आंत्रप्रेन्योर और एक्टिविस्ट चेतना सिन्हा भी शामिल हैं। चेतना के अलावा मीटिंग में चेयरमैनशिप संभालने वाली महिलाओं के नाम हैं। आईएमएफ चीफ क्रिस्टीन लाग्रेडे, नॉर्वे की पीएम एर्ना सोल्बर्ग, आईबीएम चीफ गिनी रोमैटी, ITUC की जनरल सेक्रेटरी सारन बुरो, CERN की डायरेक्टर जनरल फेबियोला गिनोटी और ENGIE CEO इसाबेल कोचर।

Related posts

UP: सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के तबादले पर रोक हटी, 15 जुलाई तक होंगे ट्रांसफर

Shailendra Singh

अब पोलैंड में हुआ भारतीय छात्र पर जानलेवा हमला, सुषमा ने मांगी रिपोर्ट

shipra saxena

पंजाब के असंतुष्ट विधायकों से मिले अरविंद केजरीवाल, खत्म हुई नाराज़गी

rituraj