Breaking News featured देश भारत खबर विशेष मध्यप्रदेश शख्सियत

पीएम मोदी का ईंदौर दौरा आज, राज्य को मिलेगा कई तौफा

23 06 2018 modi.2 18113129 82447281 पीएम मोदी का ईंदौर दौरा आज, राज्य को मिलेगा कई तौफा

ईंदौर | आज प्रधानमंत्री मोदी एक दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश जा रहे हैं। प्रधानमंत्री को ये दौरा राजनीतिक लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि मोदी इस दौरे मे मुख्य तौर पर राज्य मे कुल 46 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।23 06 2018 modi.2 18113129 82447281 पीएम मोदी का ईंदौर दौरा आज, राज्य को मिलेगा कई तौफा

इसी कड़ी मे पीएम मोदी 4 हजार 713 करोड़ की लागत के निर्माण कोर्य का लोकार्पण करेंगे।वो ट्रान्सपोर्ट सेवा का भी शुभारंभ करेंगे, साथ ही राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वे के विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवास योजना का लाभ भी देंगे। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सांसद सुमित्रा ताई, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी स्मार्ट सिटी के 23 कार्यों का लोकार्पण और 14 नगरीय क्षेत्रों की पेयजल योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।

आपको बताते चलें की परसवाड़ा, लालबाबा, प्रभात नगर और भी कई नगरों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 1750 मकानों का लोकार्पण करेंगे, उसके बाद बस सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

Related posts

नागपुर के पास टूटा ट्रेन का चक्‍का, टला बड़ा हादसा

mohini kushwaha

बरेली: शादी का झांसा देकर युवक ने बनाए शारीरिक संबंध

Shailendra Singh

UP Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर टकराई दो बसें, 40 यात्री घायल

Rahul