featured देश राज्य

नरेन्द्र मोदी एप लीक पर राहुल ने कसा पीएम और मीडिया पर तंज

rahul gandhi नरेन्द्र मोदी एप लीक पर राहुल ने कसा पीएम और मीडिया पर तंज

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नरेन्द्र मोदी एप के डेटा लीक मसले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री देशवासियों का डेटा विदेशी कंपनियों को दे रहे हैं | इसके साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी दबाव में इस स्टोरी को दफनाने का आरोप लगाया है।

rahul gandhi नरेन्द्र मोदी एप लीक पर राहुल ने कसा पीएम और मीडिया पर तंज

उल्लेखनीय है कि एक फ़्रांस रिसर्चर ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी एप यूज करने वाले यूजर्स का डाटा उनसे पूछे बिना थर्ड पार्टी के साथ शेयर किया जा रहा है। फ्रांसीसी नागरिक इलियट एल्डरसन का दावा है कि एप यूजर्स की ईमेल, फोटो, नाम, जेंडर समेत कई निजी जानकारी in.wzrkt.com नाम की वेबसाइट के साथ साझा की जा रही है। नरेंद्र मोदी एप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बनवाया है। देश में करीब 50 लाख यूजर्स ने इसे डाउनलोड कर रखा है। हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों को नकारा है ।

इसी सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज करते हुए कहा, नमस्कार मेरा नाम नरेन्द्र मोदी है, मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं, जब आप मेरे ऑफिसियल एप को उपयोग करेंगे तो मैं उसका डेटा मेरे विदेशी दोस्त अमेरिकी कंपनियों को उपलब्ध करवा दूंगा।’ उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ ही मैं मुख्यधारा की मीडिया को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमेशा की ही तरह इस स्टोरी को भी दफन कर दिया।

Related posts

इंदिरा एकादशी पर बगैर चावल खाये करें पितरों का पर्तण, होंगे अनेक लाभ

Trinath Mishra

बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का राहुल गांधी पर वार कहा, वोट के लिए देश को न बांटे राहुल

Ankit Tripathi

अपनी नहीं हनीप्रीत को है पापा के पीठ के दर्र की चिंता

Rani Naqvi