Breaking News featured देश मनोरंजन

भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का 80 वर्ष की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

WhatsApp Image 2021 01 22 at 4.32.34 PM भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का 80 वर्ष की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

नई दिल्ली। देश ने साल 2020 में कई दिग्गजों को खोया है। उनमें बाॅलीवुड कलाकार, नेता और अन्य क्षेत्रों से संबंध रखने वाले लोग थे। एक तरह से कहा जाए तो साल 2020 बहुत ही बुरा साबित हुआ है। लेकिन 2021 आते ही सुख की घड़ी नहीं दिखाई दे रही है। अभी भी आए दिन कहीं न कहीं से दुखभरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। ऐसा ही कुछ आज हुआ है। भजन सम्राट और जगराता में माता के भजन गायक नरेंद्र चंचल को लंबी बीमारी के चलते दिल्ली के अपोलो अस्पताल में में भर्ती कराया गया था, जहां 80 वर्ष की उम्र में नरेंद्र चंचल का निधन हो गया है।

इन फिल्मों के लिए भी नरेंद्र चंचल ने गाए गाने-

WhatsApp Image 2021 01 22 at 4.29.33 PM भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का 80 वर्ष की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

बता दें कि नरेंद्र चंचल का जन्म 16 अक्टुबर 1940 को अमृतसर के नमक हांडी में हुआ था। उनका पालन पोषण बहुत ही धार्मिक वातावरण में हुआ था। काफी संघर्ष के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम मिला। उन्होंने बॉबी, बेनाम और रोटी कपड़ा और मकान जैसी कई फिल्मों में भी गाने गाए थे। इसके साथ ही बता दें कि नरेंद्र चंचल के निधन के बाद शोक की लहर दौड़ पड़ी। सभी भजन सम्राट के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। जिसके चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा कि लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने भजन गायन की दुनिया में अपनी ओजपूर्ण आवाज से विशिष्ट पहचान बनाई। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम् शांति।

हरभजन सिंह ने भी व्यक्त किया शोक-

WhatsApp Image 2021 01 22 at 4.29.33 PM 1 भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का 80 वर्ष की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

इसके साथ ही क्रिकेटर हरभजन सिंह ने नरेंद्र चंचल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि ये जानकर बहुत दुख हुआ कि प्रतिष्ठित और सबसे ज्यादा प्यारे नरेंद्र चंचल हमें छोड़कर चले गए। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना।

Related posts

अटल जयंती पर पीएम ने किसानों को किया संबोधित, भाजपाईयों ने किये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

Shagun Kochhar

INDvsAUS: सिडनी में पुजारा ने जड़ा 18वां शतक, बनाए कई रिकॉर्ड

Ankit Tripathi

लोहिया संस्थान के मदर एंड चाइल्ड रेफरल अस्पताल हुआ नॉन-कोविड

sushil kumar