वायरल

पीएम के समर्थन में नाना, नोटबंदी को बताया गरीबों की मीठी चाय

Nana Patekar पीएम के समर्थन में नाना, नोटबंदी को बताया गरीबों की मीठी चाय

नई दिल्ली। क्रिकेटर विराट कोहली के बाद अब फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर भी सरकार के नोटबंदी के फैसले के समर्थन में आ गए हैं। नाना पाटेकर ने प्रधानमंत्री के इस फैसले की तारीफ करते हुए कहा है कि नाना पाटेकर ने कहा कि नोटबंदी अच्छा कदम है। इससे आतंकवाद से कारगर ढंग से निपटा जा सकेगा।
nana-patekar

नाना पाटेकर ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बीएसएफ जवानों से मुलाकात करने पहुंचे थे। जहां मीडियों से बात करते हुए उन्होंने पीएम द्वारा दी गई कड़क चाय को ईमानदार लोगों के लिए मीठी चाय बताया है। बता दें कि पीएम मोदी ने कहा था कि मेरा फैसला कड़क चाय की तरह है जो गरीबों को भाती है अमीरों को नहीं।

नाना पाटेकर ने यहां बीएसएफ के शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांजलि भी दी और उनके परिजनों से से मुलाकात भी की।

Related posts

LOAN AGAINST PROPERTY के तहत बजाज दे रहा सबसे कम समय में लोन, जानें नियम व शर्तें

Trinath Mishra

जब स्मृति ने मोची को दी उम्मीद से ज्यादा रकम (वीडियो)

bharatkhabar

आस्था या अंधविश्वास: भूत को भगाने के लिए औरतों पर अत्याचार !

bharatkhabar