featured देश

सांसद नामग्याल ने थल सेनाध्यक्ष से कहा, लद्दाख के लोग हमेशा भारतीय सेना के साथ

army 1 सांसद नामग्याल ने थल सेनाध्यक्ष से कहा, लद्दाख के लोग हमेशा भारतीय सेना के साथ

जम्मू कश्मीर से रवि कुमार की रिपोर्ट

एलएसी पर भारतीय और चीनी सेना के बीच हुयी हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के दरम्यान बनी तनाव की स्थिति के बीच थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने मौजूदा हालत का जायज़ा लेने दो दिन के दौरे पर मंगलवार को लद्दाख पहुंचे.

leh ladakh 1565338050 सांसद नामग्याल ने थल सेनाध्यक्ष से कहा, लद्दाख के लोग हमेशा भारतीय सेना के साथ

इस बीच लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के सांसद जाम्यांग त्सेरिंग नामग्याल ने लेह में थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने से मुलाकात की. सांसद जे टी नामग्याल ने भारतीय सेना की बहादुरी की पुष्टि करते हुए, गालवान घाटी में भारतीय सेना द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई पर लद्दाख के लोगों की ओर से भारतीय सेना का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हम हमारे बहादुर सैनिकों द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे.

सांसद नामग्याल ने कहा कि लद्दाख के लोग वैसे तो शांतिप्रिय स्वभाव के हैं लेकिन संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए किसी भी खतरे का सामना बल के साथ करने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि लद्दाख के लोग भारतीय हैं और हमेशा भारतीय सेना के साथ खड़े रहेंगे.

बैठक के दौरान, सांसद नामग्याल ने थल सेनाध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय रक्षा, नागरिक-सैन्य संबंध, पूर्वी लद्दाख के लिए एक समर्पित कॉर्प की स्थापना, लद्दाख स्काउट में बटालियनों की स्थापना, सीमा अवसंरचना के विकास के आलावा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

https://www.bharatkhabar.com/ministry-of-ayush-prohibits-the-promotion-of-patanjalis-corona-medicine/

जीओसी-इन-सी उत्तरी कमान लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी और 14 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह भी इस मुलाकात के दौरान मौजूद थे।

Related posts

Jharkhand Gangrape: छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, परिजनाें ने काटे हाथ-पैर 

Aditya Gupta

जेवर एयरपोर्ट को जमीन देने वाले किसानों को मिली टाउनशिन, लॉटरी से मिले प्लॉट

Shailendra Singh

आरएसएस कार्यकर्ता रविंदर गोसाई की गोली मारकर हत्या

Rani Naqvi