देश भारत खबर विशेष राजस्थान

नलिन खंडेलवाल ने नीट एक्जाम में टॉप कर रौशन किया राजस्थान का नाम, देखें कैसा रहा रिजल्ट

results students happy study नलिन खंडेलवाल ने नीट एक्जाम में टॉप कर रौशन किया राजस्थान का नाम, देखें कैसा रहा रिजल्ट

नई दिल्ली। परिक्षाओं की दृष्टि से छात्रों को कुछ नया करने में ही मजा आता है इसी क्रम में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET UG 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया इसमें राजस्थान निवासी नलिन खंडेलवाल टॉपर रहे हैं उन्हें सर्वाधिक अंक मिले।
‘नीट’ की परीक्षा भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) और भारतीय दंत परिषद (डीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) आयोजित करती है।
दिल्ली के भाविक बंसल ने दिखाया दम
नीट परिक्षा में दिल्ली का भी नाम रौशन करने वाले भाविक बंसल ने भी अपनी योग्यता साबित कर दी। उत्तर प्रदेश के अक्षत कौशिक ने तीसरा स्थान हासिल किया। तेलंगाना की माधुरी रेड्डी लड़कियों की सूची में शीर्ष स्थान पर रहीं और उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त किया। इस परीक्षा में 14 लाख 10 हजार 755 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से सात लाख 97 हजार 42 उत्तीर्ण हुए हैं। एनटीए ने पांच मई और 20 मई को देशभर में ‘नीट’ की परीक्षा का आयोजन किया था।
परीक्षार्थी ntaneet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं, रिजल्ट देखने के लिए उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा। रिजल्ट में एनटीए सफल परीक्षार्थियों का देश भर में रैंक बता रहा है।

Related posts

मुबंई के दीक्षांत समारोह से पीएम मोदी का बयान कहा, IIT के छात्र देश-विदेश में कामयाब

mahesh yadav

बरमूडा ट्रैंगल में जाते ही कहां गायब हो जाते हैं विमान, वैज्ञानिकों ने खोला राज 

Trinath Mishra

नई पीढ़ी को मानना चाहिए माता-पिता का कहना, ना दें तकलीफ : शिवपाल

shipra saxena