featured देश साइन्स-टेक्नोलॉजी

पीएम मोदी के सुरक्षा काफिले में शामिल हुई नई कार, न होगा धमाके का असर, AK-47 की गोलियां भी होंगी बेअसर

navbharat times पीएम मोदी के सुरक्षा काफिले में शामिल हुई नई कार, न होगा धमाके का असर, AK-47 की गोलियां भी होंगी बेअसर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में अब नई कार शामिल की गई है। पीएम के काफिले में मर्सिडीज की नई कार शामिल की गई है। जिसपर न तो K-47 की गोलियां का असर होगा और धमाके भी बेअसर हो जाएंगे। साथ ही गैस अटैक भी फेल हो जाएगा।

AK-47, बम झेल सकती है पीएम मोदी की 12 करोड़ी नई मर्सडीज, बाइडन की कार से बेहतर ? - Navbharat Times

पीएम मोदी के सुरक्षा काफिले में शामिल हुई नई कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में अब नई कार शामिल की गई है। पीएम के काफिले में मर्सिडीज की नई कार शामिल की गई है। जिसपर न तो K-47 की गोलियां का असर होगा और धमाके भी बेअसर हो जाएंगे। साथ ही गैस अटैक भी फेल हो जाएगा। इसका मॉडल नंबर मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड है। यह कार कई शानदार और हाईटेक फीचर्स से लैस है, लेकिन इसकी सबसे खास बात है कि इस पर गोलियों और बम के धमाके का भी असर नहीं होता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Mercedes-Maybach S650 Guard बख्तरबंद वाहन है। जिसे रेंज रोवर वोग और टोयोटा लैंड क्रूजर से अपग्रेड किया गया है। हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान PM मोदी को इस कार में पहली बार देखा गया था। यह कार कई शानदार और एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। लेकिन जो इसे सबसे खास बनाती है वह यह कि इस पर गोलियों और बम धमाके का भी असर नहीं होता है।

कार को एक्सप्लोसिव रेसिस्टेंट व्हीकल (ERV) 2010 रेटिंग मिली है। इसमें बैठा शख्स महज 2 मीटर की दूरी पर होने वाले 15 किलोग्राम तक के TNT विस्फोट से भी सुरक्षित रह सकता है। इस कार में हाई लेवल सेफ्टी प्रोटेक्शन दिया गया है। कार के विंडो ग्लास और बॉडी शेल इतने मजबूत हैं कि इस पर AK-47 जैसी खतरनाक राइफल की गोलियां भी बेअसर हैं। मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड में विशेष रन-फ्लैट टायरों पर भी चल सकती है। जिससे हमले के बाद टायरों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में भी यह रफ्तार पकड़ सकती है।

Mercedes-Maybach S650 Guard कार VR10 लेवल प्रोटेक्शन के साथ लेटेस्ट फेसलिफ्टेड मॉडल है। यह सुरक्षा फीचर किसी प्रोडक्शन कार में दिया गया अब तक का सबसे ज्यादा प्रोटेक्शन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मर्सिडीज-मेबैक ने पिछले साल भारत में S600 गार्ड को 10.5 करोड़ रुपये में लॉन्च किया था और S650 की कीमत 12 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है। इस हाई लेवल सिक्योरिटी कार में 6.0-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन लगा है। यह 516bhp की पावर और 900nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। कार की टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटे है।

Related posts

हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, टिकट कैंसिल का नहीं पड़ेगा जेब पर असर

mohini kushwaha

कब सुधरेगा इंसान गर्भवती हथिनी को बम खिलाने के बाद गर्भवती गाय को भी खिलाया बम..

Mamta Gautam

सपा सु्प्रीमों अखिलेश यादव का जन्मदिन कल, समर्थकों ने आज पूजा-पाठ से की शुरूआत

Shailendra Singh