Breaking News featured देश

मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए राहुल-माया-अखिलेश से मिलेंगे नायडू

chandrababu naidu मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए राहुल-माया-अखिलेश से मिलेंगे नायडू

एजेंसी, नई दिल्ली। शुक्रवार को आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की । आज वे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और फिर मायावती और अखिलेश यादव से भी चर्चा करेंगे। मंथन इस बात पर होगा कि 23 मई को आने वाले नतीजों के बाद यदि किसी दल या गठबंधन में स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए क्या किया जाए? खबर है कि इसी क्रम में आगे नायडू महाराष्ट्र जाकर राकांपा सुप्रीमो शरद पवार से भी मुलाकात करेंगे।

सोनिया गांधी ने बुलाई गठबंधन दलों की बैठक:

सोनिया ने मतगणना के दिन सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है। सभी प्रमुख विपक्षी दलों को भी बैठक का न्योता भेजा गया है। सोनिया गांधी ने अखिलेश यादव और मायावती समेत विपक्ष के सभी प्रमुख नेताओं को 23 मई की बैठक में शामिल होने के लिए पत्र लिखा है। बैठक में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को भी बुलाने की कोशिश की जा रही है।

Related posts

बिहार शराब कांड के आरोपी को दिल्ली में किया गिरफ्तार

Rahul

राज्यसभा में महाराष्ट्र हिंसा को लेकर हंगामा, एक दूसरे पर बरसे कांग्रेस-बीजेपी

Rani Naqvi

संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 18 जून को

Srishti vishwakarma