featured देश

GST पर ना करें राजनीति- वेंकैया नायडू

JSLFDKJS GST पर ना करें राजनीति- वेंकैया नायडू

30 जून आधी रात से जीएसटी देश में लागू होने वाला है। जीएसटी लागू होने के लिए संसद में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में रात 12 बजने के साथ ही जीएसटी लागू होने की घोषणा कर दी जाएगी। जिसके बाद एक मंच पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम मोदी भाषण भी देने वाले हैं। आधी रात से जीएसटी देशभर में लागू होगा लेकिन यह जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होगा। वही विपक्ष की कई पार्टियों ने संसद में होने वाले इस कार्यक्रम का बॉयकाट किया है। टीएमसी और राष्ट्रीय जनता दल के बाद अब विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने भी इसके बॉयकाट करने का फैसला किया है। अब कांग्रेस ने मध्यरात्री होने वाले कार्यक्रम का बहिष्कार किया है।

JSLFDKJS GST पर ना करें राजनीति- वेंकैया नायडू

वही अब कई सारे विपक्षी दलों का इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सरकार इस कार्यक्रम को 15 अगस्त 1947 की मध्य रात्री के मनाए गए जश्न की तरह मनाना चाहती है। वही अब कई पार्टियों का जीएसटी का बॉयकाट करने के बाद केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू का एक बयान सामने आया है। उनका कहना है कि कोई भी जीएसटी पर राजनीति ना करें। उनका कहना है कि देश में जीएसटी लागू होने के बाद यहां काफी सारे बदलाव आने वाले हैं। उनका कहना है कि जीएसटी आने के बाद जो भी बदलाव होंगे उससे सभी को फायदा होने वाला है। उनका कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए जीएसटी लागू होने के बाद अच्छे परिणाम सामने आने वाले हैं।

वेंकैया नायडू ने जनता से अपील की है कि जीएसटी से वह ना डरे और इसके लिए तैयार रहें। आपको बता दें कि जीएसटी पर विपक्षी पार्टियों ने आपत्ती जताई है। और अब कांग्रेस ने भी जीएसटी का बॉयकाट किया है। जीएसटी पर बोलते हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने जीएसटी को एक नया नाम दिया है। उनका कहना है कि जीएसटी का मतलब ‘ग्रैंड सेल्फप्रमोटिंग तमाशा’ है। उन्होंने इस इवेंट में ना शामिल होने की वजह भी बताई है। गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है। उनका कहना है कि गुरुवार शुक्रवार रात से लागू होने वाले जीएसटी का मतलब गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स नहीं है, बलकि इसका मतलब ‘ग्रैंड सेल्फप्रमोटिंग तमाशा’ है। आजाद ने कहा कि पहले 1947, दूसरी बार 1972 में आजादी की गोल्डन जुबली सेंट्रल हॉल में मनाई गई थी। उनका कहना है कि सेंट्रल हॉल में कई सारे कार्यक्रम आयोजित हुए हैं। वही बीजेपी पर एक बड़ा आरोप लगाते हुए आजाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए 1947 का दिन इसलिए इतना मायने नहीं रखता है क्योंकि बीजेपी का इस में कोई हाथ नहीं था।

वही दूसरी तरफ बीजेपी पर आरोप लगाने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ था कि विपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आधी रात को आयोजित कार्यक्रम की अपनी एक गरिमा रखता है। वही अकेली कांग्रेस अकेली नहीं है जो बीजेपी पर निशाना साध रही है। डीएनके ने भी बीजेपी को अपने निशाने पर लिया है। उनका कहना है कि बीजेपी सरकार दिखावटी ड्रामा करने में लगी हुई है। डीएमके सांसद टीकेएस एलनगोवाना का कहना है कि पार्टी मानती है कि सरकार इसके जीएसटी को लेकर दिखावटी ड्रामा करने में लगी हुई है। आपको बता दें कि इस मामले में विचार विमर्श करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मनमोहन सिंह से मिलने मिली हैं।

Related posts

भारत-चीन विवाद के बीच पीएम मोदी अकेले ही पहुंचे लेह..

Mamta Gautam

देश में लिंगानुपात में भारी गिरावट, देश के 17 राज्यों में कम हुई लड़कियों की संख्या

Vijay Shrer

शाहरूख खान की जीरो रिलीज, जाने कैसा रहा पहले दिन का रिस्पॉन्स

Rani Naqvi