Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

नाबार्ड चेयरमैन उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर, प्रदेश के सीमांत गांव माणा में खुलेगा बैंक

नाबार्ड चेयरमैन

नाबार्ड चेयरमैन डॉ. जीआर चिंतला 21 अक्तूबर यानि आज से उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगें। पहले दिन वे उत्तराखंड राज्य के प्रथम एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कृषि मंत्री आदि के साथ करेंगे।

विभिन्न योजनाओं को किया जायेगा साझा

इस दौरान नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं को साझा किया जायेगा। यात्रा के दौरान पैक्स को बहुउद्देशीय सेवा केंद्र बनाने की नाबार्ड की योजना पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

राज्यपाल से मिलेंगे नाबार्ड अध्यक्ष

इस दौरान नाबार्ड अध्यक्ष डॉ. जीआर चिंतला सहकारिता मंत्री, सचिव, सहकारिता से जुड़े सभी सदस्यों से बातचीत भी करेंगे। इसके अलावा वे राज्यपाल से भी मिलेंगे।

सहकारी बैंक की शाखा का उद्घाटन

चीन सीमा से सटे भारत के आखिरी गांव माणा में भी लोगों को बैंक की सुविधा मिलेगी। बुधवार से उत्तराखंड की चार दिन की यात्रा पर पहुंच रहे नाबार्ड के अध्यक्ष जीआर चिंतला सहकारी बैंक की एक शाखा का जल्द ही उद्घाटन करेंगे।

माणा में माइक्रो ATM या PIOS से होता हैं लेनदेन

बता दें कि अभी तक माणा के लोग माइक्रो ATM या PIOS मशीन के जरिए ही पैसों का लेनदेन कर पा रहे है। माणा में अब चमोली जिला सहकारी बैंक अपनी शाखा भी स्थापित करेगा।

माणा में लगेगा कृषि ऋण मेला

इसी के साथ ही माणा में नाबार्ड और सहकारिता विभाग मिलकर कृषि ऋण मेला भी लगायेंगे। नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय उत्तराखंड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. ज्ञानेंद्र मणि ने बताया कि उत्तराखंड के विकास के लिए पैसे की जरूरत पर इस दौरे में नाबार्ड चेयरमैन की सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी बातचीत होगी। साथ ही वे मंत्रियों, मुख्य सचिव, अन्य अधिकारियों से भी बात करेंगे।

राज्य में बनाए जाएंगे 100 FPO

ज्ञानेंद्र ने बताया कि नाबार्ड चेयरमैन सभी बैंकर्स के साथ भी बैठक करेंगे। चेयरमैन की एक बैठक पैक्स सदस्यों के साथ भी हैं। राज्य में नाबार्ड के सहयोग से 102 पैक्स को बहुउद्देशीय समितियों में बदला जा रहा है और नाबार्ड इसके लिए प्रति समिति दो करोड़ रुपये भी दे रहा हैं। इसी तरह, NCDC के सहयोग से राज्य में 100 FPO भी बनाए जाने हैं।

एकीकृत कृषि ग्राम का उद्धाटन आज

बुधवार को नाबार्ड चेयरमैन और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की और से डोईवाला में आईएमए या एकीकृत कृषि ग्राम का शुभारंभ किया जायेगा। नाबार्ड की योजना है कि इस गांव में मत्स्य पालन से लेकर अन्य तरह के काम एक साथ किए जाएं।

शक्तिकांत ने कहा नाबार्ड के जरिए किसानों को फंड दिया जाएगा

Related posts

क्यों NCP और CPM ने हैकिंग चैलेंज से पीछे लिए पैर

Pradeep sharma

भारत ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप, 96 रन से जीता आखिरी मैच

Saurabh

अल्मोड़ा: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान अधिकारियों को किया जा रहा है प्रशिक्षित

Neetu Rajbhar