featured Breaking News देश

मेरा गुजरात दौरा राज्य शासन को पसंद नहीं : केजरीवाल

Kejriwal 3 मेरा गुजरात दौरा राज्य शासन को पसंद नहीं : केजरीवाल

सोमनाथ (गुजरात)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहां शनिवार को ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर सपरिवार पूजा करने पहुंचे। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर गुजरात की जनता से मिलने-जुलने से रोकने का आरोप लगाया। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं यहां अपने परिवार के साथ सिर्फ दर्शन के लिए आया हूं और जो मुझसे मिलने आएंगे उनसे मिलूंगा। मुझे गुजरात के सूरत में रविवार को व्यापारियों से बातचीत करनी थी लेकिन आनंदीबेन सरकार यह सुनिश्चित कर चुकी है कि ऐसा नहीं हो पाए।”

Kejriwal

केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा, “उन्होंने सूरत में इस कार्यक्रम के रद्द कराने के लिए आयोजकों से संपर्क किया और कार्यक्रम के लिए जिस सभागार को बुक किया गया था उसे भी रद्द करा दिया। क्या लोकतंत्र में कोई दूसरे राज्य के लोगों से नहीं मिल सकता? केजरीवाल ने मंदिर जाने से पहले संवाददाताओं से यह बात कही।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनके परिवार के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास भी परिवार सहित दर्शन के लिए अरब सागर के तट पर स्थित सोमनाथ मंदिर आए। वह राजकोट हवाईअड्डे पर उतरे और गुजरात के आप संयोजक कानू कलसारिया के साथ पहुंचे।

मंदिर से निकलने के बाद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने ‘दुष्ट शक्तियों’ से लड़ने के लिए ईश्वर से शक्ति मांगी है।

(आईएएनएस)

Related posts

बुराड़ी कांड का सच आया सामने, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

mohini kushwaha

सेंसेक्स-बीएसई बढ़त के साथ हुआ बंद, निवेशकों की बाजार में दिलचस्पी ने दिलाई रौनक

Trinath Mishra

रेप की घटनाओं पर स्मृति आई सामने, हार्दिक ने पूछा पीएम को चूड़ियां भेजी?

lucknow bureua