Breaking News featured यूपी

लखनऊ प्रशासन की एक और बड़ी कार्रवाई, फन मॉल के बाद माई बार भी सील  

लखनऊ प्रशासन की एक और बड़ी कार्रवाई, फन मॉल के बाद माई बार भी सील  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। गुरुवार को फन रिपब्लिक मॉल सील करने के बाद माई बार को भी सील कर दिया गया है।

जिला प्रशासन को लगातार मिल रही थीं शिकायतें

राजधानी के विभूतिखंड में समिट बिल्डिंग स्थित माई बार में कोविड-19 प्रोटोकॉल फॉलो नहीं किया जा रहा था। इस बारे में जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं।

अगले आदेश तक माई बार सील

आज एसडीएम सदर प्रफुल्ल त्रिपाठी औचक निरीक्षण करने माई बार पहुंच गए। इस दौरान उन्‍होंने वहां कोविड नियमों का उल्‍लंघन होता पाया। इस पर माई बार को भी अगले आदेश तक सील कर दिया गया है। इस दौरान एसडीएम के साथ अन्‍य अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

my bar लखनऊ प्रशासन की एक और बड़ी कार्रवाई, फन मॉल के बाद माई बार भी सील  

 

इससे पहले एसडीएम सदर प्रफुल्‍ल ने फन रिपब्लिक मॉल का भी औचक निरीक्षण किया और वहां कोविड प्रोटोकॉल फॉलो न होने पर मॉल को सील कर दिया।

कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्‍लंघन

राजधानी में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शहर के सभी प्रतिष्‍ठानों और कार्या स्‍थलों में कोविड-19 प्रोटोकॉल को फॉलो करने का निर्देश दिया था, लेकिन शहर के बड़े मॉल फन रिपब्लिक में इसका उल्‍लंघन पाया गया।

ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल के उल्‍लंघन मामले में बड़ी कार्रवाई करते उप जिलाधिकारी सदर के आदेश पर फन रिपब्लिक मॉल को सील कर दिया गया है। फन मॉल अग्रिम आदेशों तक सील किया गया है। जिला प्रशासन की टीम ने आज फन मॉल में औचक निरीक्षण किया तो इस दौरान टीम को भारी अनियमितताएं मिलीं, जिस पर यह कार्रवाई की गई।

इससे पहले भी जारी किया गया था नोटिस

एसडीएम सदर प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया कि, फन मॉल में इससे पहले 20 मार्च को भी निरीक्षण किया गया था, उस दौरान भी कोविड प्रोटोकॉल फॉलो नहीं किया जा रहा था। प्रशासन ने उनको नोटिस दिया था, जिस पर 23 मार्च को उन्‍होंने कोविड नियमों का शत-प्रतिशत पालन होने की बात कही थी।

उन्‍होंने बताया कि, आज टीम ने एक बार फिर निरीक्षण किया तो फिर से अनियमितताएं पाई गईं, जिस पर पूरे मॉल को अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया गया है। उन्‍होंने बताया कि, इस मामले में 24 घंटे के भीतर एडीएम ट्रांसगोमती को जवाब देने को कहा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

सुनंदा पुष्कर केस: कोर्ट ने स्वामी की याचिका को किया खारिज बोले- मिसयूज न करें

Rani Naqvi

जम्मू कश्मीर से खत्म हो गया आतंक, पुलिस ने किया खुलासा..

Mamta Gautam

बसपा के लिए अस्तित्व की लड़ाई हो सकता है विधानसभा चुनाव, जानिए कैसे

Aditya Mishra