featured देश यूपी

हादसा: कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, 35 यात्री घायल, 9 की मौत

muzzaffarnagar, puri utkal express, kalinga express, suresh prabhu, cm yogi

मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। यहां पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जानकारी के अनुसार ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसा इतना ज्यादा भयानक है कि मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। यह हादसा खतौली के पास हुआ है। मौके पर चीख-पुकार का माहौल बना हुआ है। हादसा इतना भयानक है कि इसमें करीब 35 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आ रही है।

 

 muzzaffarnagar, puri utkal express, kalinga express, suresh prabhu, cm yogi
train accident in muzzaffarnagar

 

हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम योगी ने भी इस घटना पर संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा है कि यह हादसा बेहद दुखद है उन्होंने कहा है कि पीड़ितों के लिए हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी। वही राहत बचाव कार्य के लिए एसटीएफ की टीम को भेज दिया गया है, इसके साथ ही हादसे को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली से भी एनडीआरएफ की टीम को खतौली के लिए रवाना कर दिया गया है। वही इस हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि हादसे को देखते हुए मौके पर मेडिकल वैन को भेज दिया गया है और इस हादसे पर नजर बनाए हुए हैं। । वही इस घटना का क्या कारण रहा इस मामले की जांच की जा रही है। लेकिन जानकारी मिल रही है कि इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि अभी और भी लोगों के मरने की खबर सामने आ सकती है। वही दूसरी तरफ इस घटना को आतंकी साजिश के तहत भी देखा जा रहा है। इसलिए इस घटना की जांच आतंकी साजिश की दिशा में भी की जाएगी।

जानकारी के अनुसार यह ट्रेन पुरी से हरिद्वार की तरफ जा रही थी। इस हादसे की जानकारी जैसे ही प्रशासन की मिली तो प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर पुलिस को भेजा गया है। राहत बचाव कार्य भी तत्काल ही यहां पर शुरू कर दिया गया है। लेकिन अभी तक हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है। ट्रेन की डिब्बे पूरी तरह से पलटे हुए हैं। ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर कई लोगों के घरों के बाहर गिरे हैं। वही मौके पर स्थिति बेहद ही खराब बनी हुई है। फिलहाल मौके पर पहुंच गई है।

Related posts

मध्य प्रदेश: MP बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 3.5 लाख से ज्यादा छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास

pratiyush chaubey

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के कसीदे बिहार में फेल, हैवान बाप ने चलती ट्रेन से फेंकी तीन मासूम बेटियां

Pradeep sharma

टैंकर पलटने से हुआ भीषण हादसा, यातायात बाधित

Pradeep sharma