featured देश बिहार राज्य

बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, 9 बच्चों की मौत 20 घायल

bihar

मुजफ्फरपुर। मीनापुर प्रखंड के धर्मपुर के एक सरकारी स्कूल से छुट्टी के बाद निकलते हुए बच्चों को अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद डाला। हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई और बीस बच्चे घायल हो गए। चार बच्चों की स्थिति अभी भी गंभीर है। हादसा मुजफ्फरपुर के एनएच पर अहियापुर के समीप हुई है, जहां झपहां स्थित एक बजे स्कूल की छुट्टी हुई थी और बच्चे घर की ओर जा रहे थे कि अनियंत्रित बोलेरो ने बच्चों को रौंद दिया। जिनमें से नौ बच्चों की मौत हो गई, घायल बच्चों को स्थानीय लोगों ने एसकेएमसीएच पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है, जहां चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसएसपी विवेक कुमार ने घटना की पुष्टि की है।

bihar
bihar

बता दें कि हादसे के बाद बिहार सरकार ने मृतक बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा देने का एलान किया है। वहीं स्थानीय विधायक मुन्ना यादव ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने जो बताया है उसके मुताबिक बोलेरो चालक नशे की हालत में था और इसी वजह से उसने नियंत्रण खो दिया होगा और बच्चों को बुरी तरह कुचल दिया है। धर्मपुरी विद्यालय में छुट्टी के बाद बच्चे घर लौट रहे थे। मुजफ्फरपुर – शिवहर मार्ग पर तेज गति से आ रही बोलेरो इन बच्चों को कुचलती चली गई। जबतक कोई कुछ समझ पाता कई बच्चे इसकी चपेट में आ गए।

वहीं बोलेरो चालक का भी गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रहा। इससे बोलेरो भी पलट गई। इसमें भी सवार कई लोग घायल हो गए। बच्चों को जब तक एसकेएमसीएच ले जाया जाता नौ ने दम तोड़ दिया। घटनास्थल से लेकर एसकेएमसीएच तक कोहराम मच गया है।

Related posts

दिल्ली में एक स्कूल के मिड डे मील से मरा चूहा मिलने से हड़कंप

Rani Naqvi

कार ने पहले मारी टक्कर फिर 3 किलोमीटर तक घसीटा शव

bharatkhabar

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल बदले जाने के बाद सलाहकार भी हो सकते हैं तब्दील…

Rozy Ali