यूपी राज्य

भाई ने दिनदहाड़े अपनी बहन की निर्मम हत्या…आरोपी गिरफ्तार

17200993 1909910429251939 3329397770250945995 n भाई ने दिनदहाड़े अपनी बहन की निर्मम हत्या...आरोपी गिरफ्तार

 

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर क्षेत्र का है जहा भाई ने दिन दहाड़े बहन की गोलियां चलाकर हत्या कर दी।हालाकि पुलिस ने घायल युवती को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिय। आरोपी भाई अपनी बहन को गीली मारकर जंगल में फरार हो गया। आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी ने कहा कि इज्जत से बढ़कर कुछ नहीं उसे बहन की हत्या करने पर कोई अफसोस नहीं है। मामले में आरोपी के पिता की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस पूछताछ के बाद सामने आया कि क्षेत्र के गांव बोपाडा निवासी युवती ध्यानी पुत्री ओमवीर का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था 18 फरवरी की देर शाम युवती अपने प्रेमी के साथ हाईवे पर स्थित हल्दीराम रेस्टोरेंट में नाश्ता करने के लिए चली गई थी। नाश्ता करने के कुछ देर बाद वह पास में ही एक खेत में शौच करने के लिए गई तो अचानक वहां पर कुछ बदमाश आ गए थे इन कथित बदमाशो ने युवती के साथ जबरदस्ती करते हुए अपहरण करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।बाकी आरोपी फरार हो गए थे इसी बात के चलते ध्यानी के भाई आदेश को अपनी बेज्जती का एहसास हो रहा था।

सोमवार सुबह वह अपनी बहन को लेकर थाने में उसी मामले के चलते बयान दर्ज कराने के लिए जा रहा था। गांव के तिराहे पर काफी देर तक दोनों में बातचीत होती रही इसी बीच आदेश ने अपनी बहन पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दी और जंगल के रास्ते फरार हो गया बाद में पुलिस ने गंभीर घायल युवती ध्यानी को बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने जंगल की घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी आदेश के पिता की ओर से रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।पुलिस पोस्टमार्टम पर भेजने की तैयारी कर रही है। भाई का कहना है कि उसे अपनी बहन की हत्या का कोई अफसोस नही है।

Related posts

बिना टेस्ट दिए ही बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए क्या है नई व्यवस्था

Aditya Mishra

क्या बूंद-बूंद से समंदर बनाना चाहते हैं अखिलेश, क्यों छोटे दलों और बागी विधयकों से बढ़ा रहे नजदीकी?

Rani Naqvi

सृजन घोटाला: RJD का आरोप- सीबीआई गठबंधन के नेताओं को बचा रही है

Pradeep sharma