हेल्थ

हर मर्ज का इलाज है मूली

radish हर मर्ज का इलाज है मूली

लाइफस्टाइल डेस्कः अकसर देखा जाता है कि लोग मूली को सिर्फ सलाद की तरह ही इस्तेमाल करते हैं। सर्दियों में मूली को काला नमक लगाकर खाने में जो मजा है शायद ही किसी और खाने में वो मजा है। कई घरों में मूली का इस्तेमाल खूब किया जाता है तो कहीं पर मूली बिल्कुल भी नहीं खाई जाती है ये सबकी अपनी-अपनी पसंद पर निर्भर करता है

radish हर मर्ज का इलाज है मूली

लेकिन क्या आप जानते हैं घर में रखी हुई मूली ना सिर्फ आपके खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि कई बीमारियों में भी आपके लिए फायदेमंद हो सकती है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं मूली से होने वाले फायदों के बारे में…

– बुखार को कम करने और साइइफ्टेक्स को खत्म करने में मूली का रस काफी सहायक होता है। खासकर बुखार के बाद मूली का रस पीने से मुंह का स्वाद ठीक हो जाता है।

-पीलिया के मरीज अगर मूली को काले नमक के साथ खाए तो खाए तो उनकी बिमारी जल्द ठीक होने की संभावना रहती है।

-कीड़ा काटने पर मूली का रस लगाने से आराम मिलता है। कीड़े के काटने वाली जगह पर मूली का रस लगाया जाए तो इंफेक्शन होने की संभावना काफी कम रहती है।

– मूली खाने से फेफडों से जुड़ी समस्याएं और कब्ज जैसी समस्याएं नहीं होती है।

Related posts

सेब खाने से कई बीमारियां हो जाती हैं गुम, लेकिन पता होना चाहिए इसे खाने का तरीका

Sachin Mishra

क्या आपको पता हैं जंकफूड से होने वाले ये नुकसान…

Anuradha Singh

बढ़ती उम्र के असर को करना चाहते हैं कंट्रोल तो अपनाएं ये आसान तरीक़े

Rahul