featured देश राज्य

योग सिखाने पर टीचर राफिया नाज के घर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मारे पत्खर, पुलिस ने दी सुरक्षा

rafiya naaz

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में एक मुस्लिम समुदाय की महिला राफिया नाज एक योग टीचर हैं और लोगों को योग सिखाती हैं। लेकिन उनके योग सिखाने को लेकर उनके समुदाय के लोग खासा नाराज हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उनको धमकी दी है साथ ही राफिया के घर पर पत्थरबाजी भी की जिसकी वजह से राफिया के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रांची के पुलिस उपाधीक्षक विकासचंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि राफिया के मच पर योग सिखाने को लेकर उनके समुदाय के लोग नाराज है। जिसको लेकर लोगों ने उन्हें धमकी दी थी। जिसकी राफिया ने दो दिन पहले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कुलदीप द्विवेदी से शिकायत की थी। उसके बाद उसे पुलिस सुरक्षा दी गई।

rafiya naaz
rafiya naaz

बता दें कि श्रीवास्तव का कहना है कि बीते शुक्रवार को एक टीवी चैनल पर उसका प्रोग्राम दिखाया गया था। जिसके बाद राफिया के घर पर पत्थरबाजी की गई। इसके बाद खुद वरिष्ठ अधिकारी ने रजिया के घर का दौरा किया और उसके परिजनों से मुलाकात की और सुरक्षा का आशवासन दिलाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पूछताछ के लिए कुछ लोगों को थाने बुलाया गया है। इस बीच राफिया नाज के घर पर पुलिस की दो क्विक रिस्पॉन्स टीम भी तैनात कर दी गई हैं। उसके घर की सुरक्षा की जिम्मेदारी क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक विकास पांडेय खुद देख रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले को कुछ लोगों ने अधिक तूल दिया, जबकि ऐसी बात नहीं थी।

वहीं बाबा रामदेव के साथ योग शिविर में नजर आ चुकीं रांची में हटिया के डोरंडा इलाके की रहने वाली राफिया नाज योग सिखाकर अपनी आजीविका चलाती हैं। योग सिखाने के चलते उनके खिलाफ कथित तौर पर फतवे के जरिये धमकाया गया था। इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा था।

Related posts

75 जिलाधिकारियों के साथ सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, कई जिलाधिकारियों को लगाई फटकार

Ankit Tripathi

BJP में बढ़ी टिकट की मांग: रीता बहुगुणा ने बेटे के लिए मांगा टिकट, लखनऊ कैंट से लड़ाना चाहती हैं चुनाव

Saurabh

ऑनलाइन क्लासेज के लिए छात्रों को फ्री डाटा देगी तमिलनाडु सरकार

Aman Sharma