featured देश यूपी राज्य

मुस्लिम महिलाएं जल्द ही सपा-बसपा को बोलेंगीं तीन तलाक: केशव मौर्य

keshav prasad मुस्लिम महिलाएं जल्द ही सपा-बसपा को बोलेंगीं तीन तलाक: केशव मौर्य

लखनऊः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि तीन तलाक पर अध्यादेश आ चुका है और अब मुस्लिम महिलाएं जल्द ही सपा और बसपा को तीन तलाक बोलेंगीं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री कैसे बन सकते हैं, वो तो कांग्रेस के अध्यक्ष बनने लायक भी नहीं हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है इसलिए वो अध्यक्ष बन गए।

keshav prasad मुस्लिम महिलाएं जल्द ही सपा-बसपा को बोलेंगीं तीन तलाक: केशव मौर्य

सरदार पटेल को किया याद

केशव मौर्य ने कहा कि सरदार पटेल अगर देश के प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तान कश्मीर पर कभी कब्जा नहीं कर पाता। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल नहीं होते तो नेहरू जी पूरे देश में कश्मीर जैसी समस्या पैदा कर देते। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल को सम्मान देने का काम पीएम मोदी ने किया।

पटेल समाज के लोगों को कर रहे थे संबोधित

बता दें कि बीजेपी ने सामाजिक प्रतिनिधिमंडल बैठक के तहत मंगलवार को पटेल समाज के लोगों का सम्मेलन किया। इस बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मुकुटबिहारी वर्मा, दारा सिंह चौहान सहित बीजेपी सांसद विधायक और कार्यकर्ता मौजूद रहे। आपको बता दें कि हाल ही बीजेपी ने तीन तलाक के मुद्दे पर अध्यादेश को पारित करवाया है। साथ ही केंद्र सरकार को अब इस बिल को 6 महीने के अंदर संसद से पास करवाना होगा तभी यह बिल सुचारु रूप से चालू रह पाएगा।

विपक्षियों पर किया वार

वहीं इस बिल के बाद कांग्रेस सहित बीजेपी के  विपक्षी दलों ने तीन तलाक के मुद्दे पर केंद्र सरकार के ऊपर सवाल उठाया है। साथ ही कांग्रेस ने इस मामले पर बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। वहीं बीजेपी इस बिल को संसद से पिछले कई सत्रों में पास नहीं करा पाई। क्योंकि बीजेपी के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है इस वजह से यह बिल रुका हुआ था।

Related posts

पाकिस्तान ने फिर कश्मीर में जनमत संग्रह का राग अलापा

bharatkhabar

4 मई को परेड ग्राउंड में होगा किसान मेला

mohini kushwaha

देश के दक्षिणी राज्य के एक गर्वनर पर लगा यौन शोषण का आरोप, गृह मंत्रालय पहुंची शिकायत

Rani Naqvi