featured देश राज्य

निकाह, हलाला को लेकर याचिका दायर करने वाली मुस्लिम महिला को मिल रही धमकी

03 60 निकाह, हलाला को लेकर याचिका दायर करने वाली मुस्लिम महिला को मिल रही धमकी

नई दिल्ली। निकाह, हलाला और बहुविवाह की प्रथा खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाली मुस्लिम महिला को रेप और जान से मारने की धमकी मिल रही है। कोर्ट में निकाह और हलाला के खिलाफ याचिका दायर करने वाली महिला समीना बेगम का आरोप है कि उनपर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। जिसके लिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। समीना के मुताबिक, वह ओखला विहार में किराये पर घर ढूंढ रही थीं, तभी कुछ लोगों ने उन्हें धमकी दी। समीना के मुताबिक, उन लोगों ने धमकी दी कि अगर वह अपनी सलामती चाहती है, तो केस वापस ले ले, वर्ना नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहे।

 

03 60 निकाह, हलाला को लेकर याचिका दायर करने वाली मुस्लिम महिला को मिल रही धमकी

 

बता दें कि समीना बेगम की पहली शादी 1999 में हुई थी और उनके दो बेटे हैं। उत्पीड़न की कई घटनाओं की पुलिस में शिकायत करने के बाद उनके पति ने उन्हें तीन तलाक दे दिया। जिसके बाद परिवार ने समीना की जबरन दूसरी शादी करा दी। दूसरा शौहर पहले से शादीशुदा था। जब समीना तीसरी बार प्रेग्नेंट हुई, तब उसके दूसरे पति ने फोन पर ही उन्हें तलाक दे दिया। अब समीना अपने तीन बच्चों के साथ अकेले रहती है। समीना ने कोर्ट से गुजारिश की है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (शरियत) एप्लीकेशन एक्ट 1937 के सेक्शन 2 को एकतरफा और विवेकाधीन घोषित किया जाए और इसे संविधान के आर्टिकल 14, 15, 21 और 25 का उल्लंघन करार दिया जाए। समीना बेगम का दावा है कि बहुविवाह के खिलाफ भी मुहिम चला रही हैं।

वहीं समीना ने कहा, “मैंने ओखला विहार में किराये पर एक घर देखा था, लेकिन इसके लिए मुझे हर महीने 10 हजार रुपये और 3000 रुपये अलग से ब्रोकरेज देने के लिए कहा गया। मैंने राजी हो गई। दो दिन पहले जब मैं ओखला विहार पहुंची, तो कुछ दबंग किस्म के स्थानीय लोग और मकान मालिक के बेटे ने मुझपर दबाव बनाने की कोशिश की। उनलोगों ने कहा कि मैं केस वापस ले लूं। वर्ना अच्छा नहीं होगा।”समीना का यह भी आरोप है कि 27 जून की शाम उनपर हमला भी हुआ। उन्होंने बताया, “कुछ लोगों ने मेरे साथ बदसलूकी की. मेरी चीजें ऑटो से बाहर फेंक दी। मुझे डराया-धमकाया। उन लोगों ने मेरे कपड़े भी फाड़ दिए और धमकी दी कि अगर मैंने केस वापस नहीं लिया, तो मेरे बच्चों को जिंदा जला देंगे।” समीना ने पुलिस ने सुरक्षा की मांग की है।

Related posts

नागालैंड पुलिस के साथ मिलकर गोंडा पुलिस ने किया एटीएम हैकरों का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

Shailendra Singh

West Bengal: कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 56 लाख रुपये का सोना किया बरामद, सिंगापुर से आया था शख्स

Rahul

इसरो ने लॉन्च किया संचार उपग्रह जीसैट-7ए, वायुसेना के लिए होगा सहायक

mahesh yadav