featured देश यूपी राज्य

मुरादाबाद अपडेट मुरादाबाद मे  23 नए संक्रमित मिले

Covid 19 New Scientist मुरादाबाद अपडेट मुरादाबाद मे  23 नए संक्रमित मिले

मुरादाबाद में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी कोरोना की गई  रिपोर्ट में मुरादाबाद के 23 नये संक्रमित मिले हैं। नए संक्रमितों के साथ मुरादाबाद में कोरोना के कुल मामले 473 हो गए हैं।कोरोना संक्रमित मरीज की मौत की संख्या बढ़कर 23 हो गयी है।

रिपोर्ट के हिसाव से नए संक्रमित मिल: इनमें चार आवास विकास कालोनी सिविल लाइन, दो बैंक ऑफ इंडिया, दो फ़क़ीरपुरा, दो कोठीवाल नगर, तीन कुंदरकी, दो मोहन एक्सरे के कर्मचारी, दो सीएमओ कार्यालय के पास, एक चाऊ की बस्ती लाइनपार, एक प्रेम नगर, एक रामगंगा विहार, एक करूला रहमतनगर, एक मझोली गली नम्बर तीन, एक गांधी नगर का संक्रमित हुआ है। सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने बताया कि केजीएमयू से मिली लिस्ट में 23 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन सभी को आइसोलेट कराया जा रहा है।

इन सब के बिच एक अच्छी खबर ये है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में  कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए है और उन्हें अस्पतालों से घर लौटने की इजाजत दे दी गयी है। डाक्टरों ने फिलहाल उन्हें होम क्वारंटीइन में रहने और कोरोना से बचाव की सलाह दि है । वही, राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य कोरोना संक्रमित 335 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 80 फीसदी से भी ज्यादा है। जबकि कोरोना संक्रमित 23 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है।

Related posts

मप्रःकमलनाथ ने की राज्यपाल से मुलाकत, 17 दिसंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

mahesh yadav

सरेंडर करने से पहले भावुक हुईं चिनम्मा, जयललिता को किया नमन

Rahul srivastava

देश-विदेश में छा रहा है झारखंडी शिल्प का छाप, हजारों लोगों के लिए खुली रोजगार-कारोबार नई राह

Neetu Rajbhar