featured बिज़नेस

मुंबई पुलिस ने पीएमसी घोटाले में पूर्व निदेशक सुरजीत सिंह अरोड़ा को किया गिरफ्तार

surjit singh barnala मुंबई पुलिस ने पीएमसी घोटाले में पूर्व निदेशक सुरजीत सिंह अरोड़ा को किया गिरफ्तार

मुंबई: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाले के मामले में बुधवार को सुरजीत सिंह अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया जो बैंक के पूर्व निदेशकों में से एक है। मामले में यह पांचवीं गिरफ्तारी है। अरोड़ा को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की विशेष जांच टीम ने आज पूछताछ के लिए तलब किया था। ईओडब्ल्यू के एक अधिकारी ने बताया कि अरोड़ा पीएमसी बैंक का एक निदेशक और वह इसकी कर्ज समिति में भी शामिल था।

बता दें कि अधिकारी ने कहा, ‘घोटाले में उसकी (अरोड़ा) भूमिका प्रकाश में आई है. वह कर्ज मंजूर करने वाली प्रक्रिया में शामिल था। ईओडब्ल्यू 4,355 करोड़ रुपये का कथित घोटाला सामने आने के बाद एचडीआईएल समूह के प्रवर्तकों-राकेश और सारंग वधावन, पीएमसी बैंक के पूर्व अध्यक्ष वरयाम सिंह और बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

वहीं इससे पहले पीएमसी संकट पर आरबीआई गवर्नर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को आश्वासन दिया है कि संकट में फंसे बैंक के हर खाताधारक के हित का ख्याल रखा जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को गवर्नर से बातचीत के बाद यह खुलासा किया। वित्त मंत्री ने सोमवार को कहा, “मैंने पीएमसी मसले पर आरबीआई गवर्नर से आज सुबह बात की है। आरबीआई गवर्नर ने मुझे भरोसा दिलाया है कि इस संकट को सुलझाने के दौरान वो पीएमसी के खाताधारकों के हित का ध्यान रखेंगे। मैंने आरबीआई गवर्नर से अपील की है कि क्या इस मामले में ज़ब्त की गई संपत्ति का इस्तेमाल बैंक के ग्राहकों को राहत देने के लिए जल्दी किया जा सकता है?

Related posts

भारत का पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर हमला…जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को बनाया निशाना

bharatkhabar

भारी फजीहत के बाद व्हाट्सएप का यू टर्न, प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट को किया स्थगित

Aman Sharma

Diwali 2022: कारगिल पहुंचे पीएम मोदी, जवानों के साथ मनाएंगे नौवीं बार दिवाली

Nitin Gupta