featured देश राज्य

मुंबई के कमला मिल कंपाउंड में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत

mumbai

नई दिल्ली। मुंबई के लोअर परेल के कमला मिल कंपाउंड के मोजोस लाउंड में भीषण आग की वजह से 15 लोगों की मौत हो गई है। इन आकड़ों में बढौतरी भी हो सकती है। मरने वालों में ज़्यादातर 22 से 30 साल के लोग हैं। हादसे में 12 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल और केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग बीती रात 12:30 बजे के क़रीब कंपाउंड के 2 रेस्टोरेंट में लगी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया।

mumbai
mumbai

वहीं आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 8 गाड़ियों और 6 वाटर टैंक को आग पर क़ाबू पाने में 2 घंटे से ज़्यादा का समय लग गया। जिस समय आग लगी, उस समय 50 लोग रेस्टोरेंट में मौजूद थे। कमला मिल कंपाउंड में कई कॉरपोरेट दफ़्तरों के अलावा कई न्यूज़ चैनलों के दफ़्तर भी हैं। आग की वजह से उनका प्रसारण भी रोक दिया गया है. आग लगने की वजह अभी साफ़ नहीं है। मोजो मेस्त्रो रेस्टोरेंट के मालिक के ख़िलाफ़ ग़ैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

आपको बता दें कि कमला मिल्स परिसर से कई समाचार चैनल भी संचालित होते हैं। आग से उनके उपकरणों को नुकसान न हो इस लिए उन्होंने अपने ब्रॉडकास्ट को भी बंद कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी एस जय कुमार ने कहा कि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चला है। उन्होंने कहा हमने जांच शुरू कर दी है। इसके बाद ही कुछ साफ बता पाएंगे. शिवसेना सांसद सुनील शिंदे भी घायलों के देखने अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना की ठीक से जांच की मांग की है।

उन्होंने रेस्ट्रोरेंट का लाइसेंस जारी करने पर भी सवाल किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में पूछा, किसने उनको लाइसेंस दिया। वह भी इस घटना के जिम्मेदार हैं। वहीं शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने सिविक बॉडी के आयुक्त से बात की है और बाद में उन्होंने ट्वीट किया कि ऐसी जगहों में आग से सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए हैं इसकी जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Related posts

बजट के दिन सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल, जाने दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव कितना बढ़ा

Rani Naqvi

किसानों की हुई जीत, मोदी सरकार वापस लेगी तीनों कृषि कानून, पीएम मोदी ने कहा राष्ट्र के लिए लिया फैसला

Neetu Rajbhar

क्या वाकई कर्ज चुकाना चाहते है ‘भगोड़े माल्या’?

shipra saxena