featured क्राइम अलर्ट देश

मुंबई: क्राइम ब्रांच यूनिट ने पकड़ी 23 किलो चरस, 4 आरोपी धरे

crime मुंबई: क्राइम ब्रांच यूनिट ने पकड़ी 23 किलो चरस, 4 आरोपी धरे

Mumbai: आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद मुंबई पुलिस को ड्रग्स माफिया के खिलाफ सख्त हो गई है। इसी कड़ी में मुंबई पुलिस ने क्राइम ब्रांच यूनिट 6 ने दहिसर चेक नाका के पास से 24 किलोग्राम चरस बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस पर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चरस को राजस्थान से सड़क के रास्ते मुंबई लाई जा रही थी, जिसके तहत पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने कार्रवाई की। इसमें क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने आरोपियों को धर दबोचा।

पकड़ी गई चरस की कीमत 1. 44 करोड़
मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक पकड़ी गई चरस की कीमत 1 करोड़ 44 लाख रुपये बताई जा रही है और पुलिस की ओर से 4 पकड़े गए आरोपियों में 2 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं। सभी आरोपी पवई के रहने वाले बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि क्राइम ब्रांच को जैसे ही ड्रग्स तस्करों के बारे में सूचना मिली तो पुलिस के अधिकारी चौकस हो गए। वहीं, दहिसर चेक नाके के पास से भारी मात्रा में चरस के साथ 4 लोगों को पकड़ लिया। फिलहाल इस बारे में सभी गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है

आपको बता दें कि फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को क्रूज में कथित ड्रग्स पार्टी के दौरान पकड़ा गया था और इस मामले ने देशभर का ध्यान खींचा है।

Related posts

अमित शाह के बयान का आजम खान की पत्नी ने दिया जवाब, कहा- आजम एक मजबूत राष्ट्रीयवादी

Rani Naqvi

आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, भारत में नहीं आएगा नजर

Shagun Kochhar

बाढ़ और भारी बारिश ने देश के कई राज्यों में मचाई तबाही,केरल में 26 लोगों की मौत

rituraj