Breaking News featured देश

मुम्बई क्राइम ब्रांच ने डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल को किया गिरफ्तार

ikbal मुम्बई क्राइम ब्रांच ने डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। अन्तर्राष्ट्रीय माफिया डॉन दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर को मुम्बई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इकबाल पर मुम्बई की क्राइम ब्रांच सेल ने एक बिल्डर की शिकायत पर ठाणे में गिरफ्तार किया है। इकबाल पर एक बिल्डर को धमकी देने और उगाही के लिए उस पर दबाव बनाने का आरोप लगा है। सूत्रों की माने तो इकबाल का अपना एक गैंग है जो कि मुम्बई में सक्रिय है । यहां पर दाउद का नेटवर्क इकबाल और उसका ये गैंग चलाता है। जिसने एक बिल्डर को फोन कर धमकी और फिरौती की मांग की थी।

ikbal मुम्बई क्राइम ब्रांच ने डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल को किया गिरफ्तार

मामला साल 2016 का है जब ठाणे के एक बिल्डर के पास एक धमकी भरा कॉल आया था। जिसमें उससे 4 फ्लैट की फिरौती मांगी गई थी। पहले तो बिल्डर ने डर के चलते पुलिस में कोई केस नहीं किया था। लेकिन जब पुलिस को अपने सूत्रों से इस बात की जानकारी लगी तो पुलिस ने खुद ही जांच कर इकबाल के खिलाफ ये मामला दर्ज किया। केस दर्ज होने के बाद से ही पुलिस को इकबाल की तलाश थी। क्राइम ब्रांच की स्पेशल सेल के अधिकारी प्रदीप शर्मा ने आखिरकार इकबाल को लम्बे समय की खोज के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अब इकबाल से पूछताछ की जा रही है।

हाल में ही भारतीय एजेन्सियों ने दाउद की कई प्रॉपर्टियों को जब्त किया है। इसके साथ ही उसके अलग-अलग नामों से दर्ज प्रॉपर्टियों की एक लिस्ट भी तैयार की गई है। सूत्रों की माने तो डॉन की ब्रिटेन में स्थित कई प्रॉपर्टियों को भी जब्त कर लिया गया है।माना जा रहा है कि भारतीय एजेन्सियों का ये कदम डॉन की गिरफ्तारी की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Related posts

भारत ने स्वदेश में विकसित बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रहार’ का ओडिशा तट से सफलतापूर्वक किया परीक्षण

rituraj

कासगंज का मुख्य आरोपी फ़रार, ज़िम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई कब

sushil kumar

कश्मीर घाटी में लगातार 15वें दिन भी कर्फ्यू जारी

bharatkhabar