featured देश

मुंबई बम ब्लास्ट केस संजय दत्त के बाद अबु सलेम समेत सात पर फैसला

Untitled 89 मुंबई बम ब्लास्ट केस संजय दत्त के बाद अबु सलेम समेत सात पर फैसला

नई दिल्ली। मुंबई 1993 में एक बम धमाका हुआ जिस मामले में दस साल पहले जिन 100 लोगों को दोषी करार दिया गया था उनमें अभिनेता संजय दत्त भी शामिल थे। संजय दत्त से जुड़े जिस केस में अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का नाम आया था उसके अलावा मुस्तफा दौसा सहित सात लोगों पर टाडा अदालत शुक्रवार को फैसला सुनाने वाली हैं।

Untitled 89 मुंबई बम ब्लास्ट केस संजय दत्त के बाद अबु सलेम समेत सात पर फैसला

24 साल पहले 12 मार्च 1993 को मुबंई 12 सिलसिलेवार धमाकों से मुबंई दहल उठी थी। इसमें 257 लोग मारे गए थे जबकि 713 लोग गंभीर रुप से घायल थे इस मामले में आरोपियों के दूसरे बैच को स्पेशल जज गोविन्द ए सनप की अदालत फैसला सुनाएगी। धमाकों से केस में 123 आरोपियों का ट्रायल 2006 में खत्म हुआ था जिसमें 100 को सजा भी सुनाी गई थी। आज अगर सात आरोपी दोषी साबित हुए तो उन्हें मौत की सजा भी हो सकती हैं।

आपकों बता दें कि अबू सलेम जब पुर्तगाल से प्रत्यर्पित होकर भारत आया था तो उससे देश की कई एजेंसियों ने अलग-अलग केसों में पूछताछ की थी।

गौरतलब हैं कि पिछली तारीख को ही सलेम समेत अन्य आरोपियों पर फैसला सुनाने के लिए कोर्ट ने 29 तारीख तय की थी। लेकिन अचानक कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित करते हुए । अगली तारीख देकर 16 जून को अपना फैसला सुनाने को कहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सलेम पर बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को दो एके-47 राइफलें और हथगोले देने का आरोप है। हांलाकि इस मामले में संजय दत्त अपनी सजा काट चुके हैं।

सलेम अपने ऊपर लगे आरोपों से मुकर चुके हैं। उन्होंने 313 सीआरपीसी के तहत अपना बयान भी कोर्ट में दर्ज करा दिया है। इस मामले में अबू सलेम, रियाज सिद्दिकी, करीमुल्ला खान, फिरोज अब्दुल राशिद, ताहिर मर्चेंट और मुस्तफा दौसा के खिलाफ सुनवाई चल रही थी। इसके पहले एक मामले में कोर्ट ने याकूब मेनन समेत 100 लोगों को आरोपी करार दिया था।

Related posts

अल्मोड़ा: कांग्रेस नेता गोविंद कुंजवाल का सरकार पर निशाना, कहा स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत बदहाल

pratiyush chaubey

देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 366946, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट

Rani Naqvi

जीत के बाद ऋषभ पंत ने की धोनी की तारीफ, बताया देश का हीरो

Ankit Tripathi