Breaking News featured राज्य

मुंबई: बांद्रा स्टेशन के पास स्थित झुग्गियों में लगी भीषण आग

72098 mejldertgg 1509017498 मुंबई: बांद्रा स्टेशन के पास स्थित झुग्गियों में लगी भीषण आग

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बांद्रा स्टेशन के पास सैलेंडर फटने से झुग्गियों में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां और 17 टैंकर मौके पर पहुंच चुके है। इसी के साथ किसी के हताहत होने की स्थिति को देखते हुए तीन एंबुलेंस भी मौक पर पहुंच चुकी है, हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। 72098 mejldertgg 1509017498 मुंबई: बांद्रा स्टेशन के पास स्थित झुग्गियों में लगी भीषण आग

मिली जानकारी के मुताबिक आग इतनी जबरदस्त लगी हुई है कि उसने बांद्रा स्टेशन पर पैदल यात्रियों के लिए बने फुटओवर ब्रिज को भी अपने कब्जे में ले लिया है। ये झुग्गियां बांद्रा पूर्व में बेहरामपाड़ा में स्थित है, वहीं इस आग के कारण बांद्रा-अंधेरी लोकल  सेवा को फिलहाल रोक दिया गया है। बांद्रा पूर्व से रेलवे स्‍टेशन को जोड़ने वाला स्‍काईवे भी आग की चपेट में आ गया है। हार्बर लाइन के अंधेरी-वडाला स्‍ट्रेच पर लोकल सेवा रोक दी गई है क्‍योंकि रेल आग रेल पटरियों के करीब पहुंच गई। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बांद्रा स्‍टेशन को पूरी तरह खाली करा लिया गया है।

Related posts

पंजाब पुलिस ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी का किया खुलासा, दो ड्रोन बरामद

Trinath Mishra

‘रोनू तूफान’ आंध्र और उड़ीसा में मचा सकता है तबाही

bharatkhabar

लखनऊ: गांवों में कोरोना पर लगेगी लगाम, जानिए पूरा प्लान

sushil kumar