यूपी Breaking News

इटावा में शिवपाल के समर्थन में रैली करेंगे मुलायम

mulayam singh yadav 4 इटावा में शिवपाल के समर्थन में रैली करेंगे मुलायम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में पहले चरण के मतदान आज हो रहे हैं। प्रदेश में एक तरफ मतदान जारी है तो दूसरी तरफ अगले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार हो रहा है। यूपी के सियासी रण में देर से ही सही लेकिन मुलायम सिंह यादव आ गए हैं। आज सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भाई शिवपाल यादव के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आएंगें। मिली जानकारी के मुताबिक मुलायम सिंह यादव आज इटावा में शिवपाल यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।

mulayam singh yadav 4 इटावा में शिवपाल के समर्थन में रैली करेंगे मुलायम

मुलायम सिंह यादव इटावा के जसंवतनगर में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। एक तरफ पहले चऱण के मतदान हो रहे हैं और दूसरी तरफ मुलायम सिंह यादव के रण में हूंकार भरने के कारण इसे काफी अहम माना जा रहा है। इन चुनावों में मुलायम की यह पहली जनसभा होगी जिसके कारण समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

मुलायम के तीन दशक लंबे सियासी जीवन का यह पहला मौका होगा, जब 73 विधानसभा सीटों पर मतदान के दिन से वह प्रचार अभियान शुरू करेंगे। पिछले विधानसभा चुनावों के सियासी समीकरण पर नजर डालें तो पता चलेगा कि जो मुलाय़म आज चुनाव प्रचार से नदारद नजर रहे हैं एक समय में समाजवादी पार्टी की राजनीति उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती रहती थी।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी में चले सियासी घामासान में साइकिल चुनाव चिन्ह अखिलेश के पास जाने के बाद मुलायम सिंह यादव नाराज चल रहे थे लेकिन नाराजगी ने तूल तब पकड़ा जब अखिलेश ने कांग्रेस के साथ मिलाया था। कांग्रेस और सपा के विलय के बाद मुलायम सिंह लगातार अपने बयान बदलते नजर आ रहे थे कभी उन्होंने अखिलेश का बहिष्कार किया तो कभी अखिलेश के साथ खड़े नजर आए। गत दिनों मुलायम सिंह यादव ने ऐलान किया कि वो विधानसभा चुनावों में भाई शिवपाल यादव और बहू अपर्णा यादव के लिए वोट मांगते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें

पीएम मोदी को लोगों के बाथरुम में झांकना पसंद : राहुल गांधी

Related posts

प्रदूषण को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट सख्त

piyush shukla

बिहार में 10 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

bharatkhabar

देर रात पटना-मोकामा पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, छह बोगियों समेत दो इंजन जलकर खाक

Breaking News