featured यूपी

इटावाः सैफई में एकत्रित हुआ सूबे का सबसे बड़ा सियासी परिवार, चाचा-भतीजा दिखे एक-साथ

इटावाः सैफई में एकत्रित हुआ सूबे का सबसे बड़ा सियासी परिवार, चाचा-भतीजा दिखे एक-साथ

इटावाः सूबे के सबसे बड़े सियासी परिवार में शादी है। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की नातिन की शादी में परिवार का पूरा कुनबा सैफई में एकत्रित हुआ है। इस शादी में यूपी-बिहार के कई बड़े नेता शामिल होने आ रहे हैं।

इटावाः सैफई में एकत्रित हुआ सूबे का सबसे बड़ा सियासी परिवार, चाचा-भतीजा दिखे एक-साथ
नातिन दीपाली को आशीर्वाद देते शिवपाल यादव

दीपाली की शादी में मुलायम परिवार के सभी सदस्य पहुंच चुके हैं। किसी भी बाहरी व्यक्ति के पंडाल में प्रवेश की अनुमति नहीं है। दीपाली की शादी फिरोजाबाद के रहने वाले अश्वनी के साथ हो रही है।

saifai%203 इटावाः सैफई में एकत्रित हुआ सूबे का सबसे बड़ा सियासी परिवार, चाचा-भतीजा दिखे एक-साथ

वहीं, अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव अपने दोनों बच्चों के साथ दो दिन पहले ही पहुंच गईं हैं। यहीं, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी शादी में पहुंच गए हैं।

इटावाः सैफई में एकत्रित हुआ सूबे का सबसे बड़ा सियासी परिवार, चाचा-भतीजा दिखे एक-साथ
नातिन को आशीर्वाद देते मुलायम सिंह यादव

बता दें कि दीपाली पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्वर्गीय रणवीर सिंह यादव की बेटी और पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव की बहन हैं।

saifai%201 इटावाः सैफई में एकत्रित हुआ सूबे का सबसे बड़ा सियासी परिवार, चाचा-भतीजा दिखे एक-साथ

वहीं, खराब स्वास्थ्य के चलते लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी शादी में नहीं पहुंच सके हैं। जबकि तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव शादी में पहुंच गए हैं।

इटावाः सैफई में एकत्रित हुआ सूबे का सबसे बड़ा सियासी परिवार, चाचा-भतीजा दिखे एक-साथ

कोरोना को देखते हुए पंडाल में किसी भी प्रकार की भीड़भाड़ से पूरी तरह से परहेज किया जा रहा है। शनिवार शाम को अमिताभ राजकीय इंटर कॉलेज के सामने बनाए गए वाटरप्रूफ पंडाल में भात का कार्यक्रम हुआ था।

Related posts

फतेहपुरः कड़े रुख के साथ सड़कों में निकली मोहिनी केशरवानी ने स्वच्छता का जायजा लिया

mahesh yadav

पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार कटौती, राजधानी दिल्ली में भी घटे दाम

Rani Naqvi

19 अक्टूबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल का समय

Nitin Gupta