featured यूपी

मुलायम सिंह को बिजली विभाग ने दिया जोर का झटका

MULAYAM SINGH मुलायम सिंह को बिजली विभाग ने दिया जोर का झटका

लखनऊ। सत्ता से बाहर होते ही सपा कुनबे के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। अब बारी बिजली की है। बिजली विभाग ने मुलायम सिंह यादव को बिजली का तगड़ा झटका देते हुए इटावा में उनके घर पर छापेमारी की है। जांच में पता चला है उनके बंगले पर 5 किलोवॉट लोड का मीटर लगा था जबकि बिजली की खपत के हिसाब से 40 किलोवॉट का लोड है।

MULAYAM SINGH मुलायम सिंह को बिजली विभाग ने दिया जोर का झटका

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि उन पर 4 लाख से ज्यादा बिजली की बिल भी बाकी है जिसे जमा करने के लिए बिजली विभाग ने 30 अप्रैल तक का समय दिया है। मुलायम सिंह की कोठी इटावा में बनी सबसे खूबसूरत बंगले में शुमार है। इस निर्माण करीबन 8 महीने पहले हुआ था तब इसका लोड 5 किलोवॉट स्वीकृत था। हालांकि लोड बढ़ाने के लिए मुलायम ने आवेदन को कर दिया था लेकिन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी।

इटावा में मुलायम के बंगले पर गुरुवार (20-4-17) दोपहर को एसडीओ आशुतोष वर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे। फिलहाल कोठी के लोड को 40 किलोवॉट कर दिया गया है। बता दें कि मुलायम इस बंगले में नहीं रहते है लेकिन वहां पर 15 से 20 लोगों का स्टाफ रहता है जो कि इस बिजली का इस्तेमाल करते है। यूपी में योगी सरकार के आने के बाद बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए बिजली विभाग लगातार अभियान चला रहे हैं। वहीं बिजली चोरी के मामले में इटावा नंबर एक पर आता है।

Related posts

सहारनपुरः पुलिस ने पकड़ी अवैध कच्ची शराब की भट्टी, मौके से 2 आरोपी गिरफ्तार

Shailendra Singh

LIVE: पहले आप टैक्स देते थे लेकिन पता नहीं चलता था

Rani Naqvi

कैराना: रोकी गई संगीत सोम और अतुल प्रधान की यात्रा

bharatkhabar