Breaking News featured देश यूपी

जो बेटा बाप का नहीं, वो किसी का नहीं : मुलायम सिंह यादव

akhilesh mulayam 1 जो बेटा बाप का नहीं, वो किसी का नहीं : मुलायम सिंह यादव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए कई दिन बीत चुके है लेकिन लगता है कि सपा कुनबे में चुनाव के पहले मची महाभारत एक बार फिर से दिखाई दे सकती है। सपा के अध्यक्ष से मार्गदर्शक बने मुलायम सिंह यादव का एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने अपने बेटे अखिलेश की कमान पर कई सवाल खड़े किए है।

akhilesh mulayam 1 जो बेटा बाप का नहीं, वो किसी का नहीं : मुलायम सिंह यादव

जो बाप का नहीं वो किसा का नहीं:-

मैनपुरी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुलायम सिंह को मंच पर बुलाया गया। मंच पर आते ही एक पिता का अपने बेटे के लिए गुस्सा उनकी कही गई बातों में साफ दिखाई दिया। उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों के सामने अपने दिल की बात कुछ इस कदर कह दी जिसे जिसने भी सुना वो हैरान रह गया। मुलायम ने कहा कि जो बेटा बाप का नहीं हुआ वो किया का नहीं हो सकता। मैंने अखिलेश को सीएम बनाया। क्या आपको लगता है कि कोई बाप अपने रहते हुए बेटे को सीएम बनाएगा?

akhilesh mulayam जो बेटा बाप का नहीं, वो किसी का नहीं : मुलायम सिंह यादव

इतना कभी नहीं हुआ अपमान:

मुलायम का बयान ए दर्द यहीं नहीं रुका इसके आगे उन्होंने कहा, मेरा जितना अपना मेरे बेटे ने किया उतना पहले कभी नहीं हुआ। भले ही चुनाव के नतीजे आने और यूपी में भाजपा की सरकार बने कई दिन बीत चुके है लेकिन मुलायम का चुनाव के बाद सार्वजनिक रुप से दिया गया ये पहला बयान है। हालांकि चुनाव में सपा की करारी हार के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अगर गठबंधन नहीं होता तो एसपी की सरकार बनती क्योंकि कांग्रेस को कोई भी पसंद नहीं करता।

mulayam singh yadav 3 जो बेटा बाप का नहीं, वो किसी का नहीं : मुलायम सिंह यादव

गौरतलब है कि चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी में काफी घमासान देखने को मिला। एक ओर अखिलेश-मुलायम के बीच तो वहीं दूसरी तरफ अखिलेश और शिवपाल के बीच। लेकिन आखिर में अखिलेश के आदेश को ही तवज्जो देते हुए अखिलेश ने मुलायम को सपा अध्यक्ष के पद से हटाकर मार्गदर्शक बनाया तो वहीं खुद समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष बनाकर सपा की कमान संभाली। बरहाल, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर मुलायम से सपा के सियासी गलियारे में क्या खलबली मचाएगा?

Related posts

राज्यसभा में मायावती का इस्तीफा स्वीकार, फूलपुर से लड़ सकती है उपचुनाव

piyush shukla

कल लखीमपुर खीरी जाएंगे राहुल गांधी, हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से करेंगे मुलाकात

Saurabh

Himachal Pradesh News: 19 कॉलेजों को बंद करने जा रही हिमाचल सरकार, जानें क्या है वजह

Rahul