featured यूपी

मुख्तार अंसारी के खिलाफ दो मामलों की सुनवाई आज, बांदा जेल से ऐसे होगी पेशी  

मुख्तार अंसारी के खिलाफ दो मामलों की सुनवाई आज, बांदा जेल से ऐसे होगी पेशी  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की बांदा जिला जेल में बंद बाहुबली विधायक व माफिया डॉन मुख्‍तार अंसारी की पंजाब की मोहाली व लखनऊ की अदालत में पेशी आज होगी।

सोमवार को मुख्‍तार अंसारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली पेशी को लेकर बांदा जेल में सुरक्षा काफी सख्त है। करीब पांच दिन से बांदा जिला जेल में बंद मुख्तार की पंजाब में रंगदारी के एक मामले में पेशी होनी है। वहीं, लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में जेलर व डिप्टी जेलर के खिलाफ 21 वर्ष पुराने मामले में आरोप तय होने हैं।

प्रदेश में मुख्‍तार अंसारी के खिलाफ 52 केस

गौरतलब है कि बांदा पुलिस बीते सात अप्रैल को माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को पंजाब की रूपनगर जेल से लाई थी। बाहुबली विधायक इससे पहले भी बांदा जेल में करीब दो वर्ष तक बंद रहे थे। इसके बाद वह करीब दो वर्ष पंजाब की जेल में बंद थे। यूपी में मुख्तार के खिलाफ करीब 52 केस दर्ज हैं।

वहीं, रविवार को मुख्तार अंसारी से मुलाकात करने के लिए उसके एडवोकेट बांदा जेल पहुंचे, लेकिन कोरोना गाइडलाइंस का हवाला देकर उन्हें लौटा दिया गया। हालांकि, उनके द्वारा लाया गया सामान नियमानुसार 36 घंटे बाद मुख्‍तार अंसारी को सौंप दिया जाएगा।

कोरोना गाइडलाइंस के कारण मुख्‍तार से मुलाकात नहीं

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के एडवोकेट अनिमेष शुक्‍ला पांच दिन बाद मुख्‍तार से मिलने बांदा जेल पहुंचे। उन्‍होंने मुलाकात का आवेदन लिखकर दिया था। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि, कोरोना गाइडलाइंस के कारण उनकी  मुलाकात मुख्‍तार अंसारी से नहीं कराई जा सकती है। इसके बाद काफी देर तक इंतजार के बाद अधिवक्‍ता अनिमेष लौट गए।

Related posts

तीन तलाक पर हो रही है मुस्लिम बहनों को दिक्कत: पीएम मोदी

shipra saxena

फैंस को पसंद आया निया शर्मा का नया गााना ‘गरबे की रात’ देखें वीडियो

Kalpana Chauhan

पहली बार पीएम मोदी ‘टाउन हॉल’ में करेंगे जनता से बात

bharatkhabar