Breaking News बिज़नेस

शानदार: अनिल अंबानी को मुकेश ने दिया साथ, एरिक्सन को चुकाए 458.77 करोड़

mukesh anil ambany शानदार: अनिल अंबानी को मुकेश ने दिया साथ, एरिक्सन को चुकाए 458.77 करोड़

नई दिल्ली। भाई की मदद भाई करता है, इस कहानी को चरितार्थ करते हुए मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) को सहारा दिया और एरिक्सन के बकाये (Ericsson due) के भुगतान में मदद की। अनिल अंबानी (Anil Ambani News) ने सही समय पर मदद करने के लिए बड़े भाई मुकेश और भाभी नीता अंबानी का धन्यवाद किया और आभार जताया।

बता दें कि, अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस पर दूरसंचार उपकरण बनाने वाली स्वीडन की कंपनी एरिक्सन के करीब 550 करोड़ रुपये के बकाया का निपटारा करने से जुड़ा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक अनिल अंबानी को मंगलवार तक एरिक्सन का बकाया चुकाना था, अन्यथा उन्हें न्यायालय की मानहानि के मामले में जेल जाना पड़ता. बहरहाल, आरकॉम ने सोमवार को तय समयसीमा खत्म होने से मात्र एक दिन पहले ही एरिक्सन को 458.77 करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान कर दिया. अनिल अंबानी के साथ-साथ आरकॉम की दो इकाइयों के चेयरमैन छाया विरानी और सतीश सेठ पर जेल जाने का खतरा मंडरा रहा था।

पिछले महीने इस मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इसे ‘जानबूझ कर भुगतान नहीं करने’ का मामला बताया और अंबानी को ‘अदालत की अवमानना’ का दोषी पाया. साथ ही कंपनी को आदेश दिया कि वह या तो चार हफ्ते के भीतर एरिक्सन के बकाये का भुगतान करे या अंबानी तीन माह जेल का कारावास भुगतें।

Related posts

देश में 40वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के रेट स्थिर, जानिए आपके शहर के दाम

Rahul

ओणम पर खास होती है राजा बलि के आगमन की तैयारी देखें वीडियो में

piyush shukla

एयर इंडिया को कर्ज से मुक्ति के लिए 1500 करोड़ रुपये की दरकार

Breaking News