featured बिज़नेस

मुकेश अंबानी ने जियो ग्राहकों के लिए किया बड़ा ऐलान..जानिए क्या कहा?

jio mukesh मुकेश अंबानी ने जियो ग्राहकों के लिए किया बड़ा ऐलान..जानिए क्या कहा?

मुंबई। सितंबर 2016 से रिलाइंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक बड़ा ऐलान किया है। अंबानी ने जियो ग्राहकों को शुक्रिया करते हुए 31 मार्च के बाद भी वॉयस कॉल की सुविधा को फ्री किया है। इसके अलावा 31 मार्च से पहले जियो लेने वाले ग्राहकों को 99 रुपये में जियो प्राइम की मेंबरशिप देने का फैसला किया है।

jio mukesh मुकेश अंबानी ने जियो ग्राहकों के लिए किया बड़ा ऐलान..जानिए क्या कहा?

जानिए मुकेश अंबानी ने क्या कहा? 

  • 31 मार्च से पहले जियो लेने वाले ग्राहकों को 99 रुपये में जियो प्राइम की मेंबरशिप मिलेगी
  • विश्वास करने के लिए धन्यवाद
  • जियो ग्राहकों को भविष्य में बड़ा फायदा
  • 31 मार्च के बाद भी वॉयस कॉल फ्री
  • जियो ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान
  • विकसित देशों के बराबर डेटा का इस्तेमाल
  • जियो ऑफर का बड़ा ऐलान
  • अगले महीने बढ़ाएंगे दोगुना डेटा
  • दुनिया में नंबर वन
  • जियो ने भारत में ब्रांडबैंड की खपत बढ़ाई
  • एक सेकेंड में 7 ग्राहक जियो से जुड़े
  • ग्राहकों का आभार और शुक्रिया
  • जियो से हर मिनट 2 करोड़ वॉयस कॉल
  • जियो ने पार किया 10 करोड़ का आकड़ा

7 बड़े ऐलान:-

-जियो का वादा है कि देश में किसी भी नेटवर्क पर वॉइस कॉलिंग फ्री रहेगी और रोमिंग का चार्ज भी नहीं लगेगा।

-31 मार्च 2017 तक जियो के हैपी न्यू इयर ऑफर के तहत डेटा अनलिमिटेड मिल रहा है, मगर 1 अप्रैल से कस्टम टैरिफ प्लान ऑफर किए जाएंगे।

-जियो अन्य नेटवर्क्स के टैरिफ प्लान से भी सस्ते और बेहतर प्लान लाएगा। हम न सिर्फ अन्य नेटवर्क्स के प्लान्स को मैच करेंगे बल्कि उनसे 20 फीसदी एक्स्ट्रा डेटा भी देंगे।

-अभी तक जियो से जुड़ चुके ग्राहक और 31 मार्च 2017 से पहले जियो से जुड़ने वाले नए यूजर्स सिर्फ 99 रुपये में जियो प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं।

– जियो प्राइम मेंबर्स को 31 मार्च 2018 तक जियो के हैपी न्यू इयर अनलिमिटेड प्लान वाले बेनिफिट्स मिलते रहेंगे यानी उन्हें अनलिमिटेड डेटा (1GB हाई स्पीड, बाकी 128 kbps) मिलता रहेगा। इसके लिए उन्हें हर महीने सिर्फ 303 रुपये चुकाने होंगे।

-माइ जियो ऐप, वेबसाइट या फिर स्टोर के जरिए यह मेंबरशिप ली जा सकती है। जियो प्राइम मेंबर्स को वक्त-वक्त पर नए ऑफर्स मिलते रहेंगे। ये ऑफर्स My Jio ऐप के जरिए मिलेंगे।

-जियो प्राइम मेंबर्स को 10000 रुपये के सालाना वैल्यू वाली जियो के डिजिटल कॉन्टेंट की मेंबरशिप 31 मार्च 2018 तक फ्री मिलेगी।

Related posts

कल तक जो भरता था करोड़ों का टैक्स, आज क्यों मांग रहा इच्छा मृत्यु

Nitin Gupta

लखनऊ: लोहिया अस्पताल में जरूरतमंदों को खाना खिलाकर समाजसेवी अब्दुल वहीद ने मनाया जन्मदिन

Shailendra Singh

Shyam Ekadashi Vrat 2020: इस तरह करें पूजा, जानें पूरी जानकारी 1 क्लिक पर

Trinath Mishra