बिज़नेस

गेमचेंजर्स की फोर्ब्स की लिस्ट में अंबानी को मिला पहला स्थान

mm 1 गेमचेंजर्स की फोर्ब्स की लिस्ट में अंबानी को मिला पहला स्थान

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी ने अरबों लोंगो की जिंदगी को बदल कर रख दिया है और साथ ही अपनी इंडस्ट्री में बड़े सुधार किए है जिसके लिए उन्हें दुनिया की ऐसी बड़ी 25 हस्तियों में पहला स्थान मिला है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को फोर्ब्स की ओर से जारी की गई सूची में टॉप पर रखा गया है। मौजूदा स्थिति से अंसतुष्टि रखने और दुनिया भर के लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने की इच्छा रखने वाले लोगों को इस सूची में जगह दी गई है। भारत में जियो की लॉन्चिंग के साथ इंटरनेट क्रांति लाने और आम लोगों तक डेटा की आसान पहुंच के लिए उन्हें पहला स्थान दिया गया है।

mm 1 गेमचेंजर्स की फोर्ब्स की लिस्ट में अंबानी को मिला पहला स्थान

बता दें कि रिलायंस जियो का जिक्र करते हुए फोर्ब्स ने अंबानी के बारे में लिखा कि तेल और गैस कारोबारी ने धमाके के साथ टेलिकॉम मार्केट में एंट्री की और बेहद कम दाम पर लोगों को फास्ट इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई। जियो ने छह महीने के अंदर 10 करोड़ ग्राहक बनाए और मार्केट में कई कंपनियों को बदलाव के लिए मजबूर होना पड़ा। फोर्ब्स ने अंबानी की उस बात का भी जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जो कुछ भी डिजिटल हो सकता है, वह डिजिटल हो रहा है। भारत इसमें पीछे नहीं रह सकता।

वहीं मुकेश अंबानी के अलावा इस सूची में होम अप्लायंसेज कंपनी डायसन के फाउंडर जेम्स डायसन, सऊदी के डेप्युटी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, अफ्रीकी रिटेल टाइकून क्रिस्टो वीजे और ब्लैक रॉक के फाउंडर लैरी फिंक जैसी हस्तियों को जगह दी गई है।

Related posts

आलू-प्याज पर बढ़ी महंगाई पर सरकार लगा रही लगाम, इतने टन होगा बाहर से आयात

Trinath Mishra

LOAN AGAINST PROPERTY के तहत बजाज दे रहा सबसे कम समय में लोन, जानें नियम व शर्तें

Trinath Mishra

मनी लाउंड्रिंग केस: असलम की जमानत अर्जी को लेकर ईडी को नोटिस

Rani Naqvi