featured यूपी

MSME: केनरा बैंक ने शुरू की सुलभ शाखा,एक ही छत के नीचे मिलेगा लोन

kenra MSME: केनरा बैंक ने शुरू की सुलभ शाखा,एक ही छत के नीचे मिलेगा लोन

लखनऊ। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) को बढ़ावा देने तथा कोरोना काल मे मंद पड़ चुके उद्योगों को रफ्तार देने के लिए केनरा बैंक ने पहल की है।

इन उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए केनरा बैंक ने विकास नगर में एमएसएमई सुलभ शाखा की शुरुआत की है।

इस शाखा के शुरुआत हो जाने से एमएसएमई सेक्टर से जुड़े लोगों को एक ही छत के नीचे आसानी से ऋण उपलब्ध हो सकेगा।

मंगलवार को हुए एमएसएमई सुलभ शाखा का शुभारंभ बैंगलोर स्थित केनरा बैंक के प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधक आरके सिंह,अंचल कार्यालय लखनऊ के महाप्रबंधक शंभूलाल तथा क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक मनोज कुमार मीणा के कर कमलों से हुआ।

बताया जा रहा है कार्यक्रम के बाद अंचल कार्यालय के सभागार में क्षेत्रीय कार्यालय से जुड़ी बैंक की शाखाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें बैंक के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के दौरान करीब 2 दर्जन से अधिक लोगों को लोन उपलब्ध कराया गया, बताया जा रहा है कि बैंक द्वारा 18.42 करोड़ का लोन लोगों को खुदरा ऋण प्रदर्शनी में दिया गया है।

इस अवसर पर अंचल कार्यालय लखनऊ के उप महाप्रबंधक मुरली कृष्णा, उप महाप्रबंधक लोकनाथ, मंडल प्रबंधक राजीव कुमार शुक्ला, मंडल प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय नवीन कुमार पाण्डेय समेत शाखा में बैंक के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related posts

यूपी में सेल्फी लेना पड़ेगा महंगा, खानी पड़ सकती है जेल की हवा

Breaking News

हेमा मालिनी मना रही हैं अपना 73वां जन्‍मदिन, जानें हेमा मालिनी के जीवन से जुड़ी ये ख़ास बातें

Kalpana Chauhan

विश्व बैंक की चेतावनी: पेट्रोल- डीजल की कीमतों में 20 फीसदी हो सकता है इजाफा

Rani Naqvi