featured Breaking News देश

माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली महिला आईपीएस बनीं अपर्णा

Aparna माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली महिला आईपीएस बनीं अपर्णा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की 2002 कैडर की आईपीएस अफसर अपर्णा कुमार ने शनिवार को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहरा कर इतिहास रच दिया है। शनिवार सुबह 11 बजे उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया। माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाली वह पहली महिला आईपीएस बन गई हैं। उनकी सफलता पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के डीजीपी जावीद अहमद ने ट्वीट कर बधाई दी है। एवरेस्ट की उंचाई 29 हजार 30 फीट है।

Aparna 01

अपर्णा यूपी पुलिस की 2002 बैच की आईपीएस अफसर हैं। अपर्णा मूल रूप से केरला की रहने वाली हैं, लेकिन वर्तमान समय में लखनऊ में रह रही हैं। इनके पति संजय कुमार आईएएस अफसर हैं। यूपी कैडर 2002 की आईपीएस अफसर अपर्णा कुमार 26 जनवरी 2016 को अंटार्कटिका की हाईएस्‍ट पीक माउंट विन्‍सन मासिफ (17 हजार फीट) पर तिरंगा लहरा चुकी हैं।

Aparna 02

अपर्णा 4 अगस्त 2015 को यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रस पर भी तिरंगा फहरा चुकी हैं। यही नहीं, अपर्णा माइनस 15 डिग्री सेल्सियस तापमान वाले एलब्रश पर तिरंगा लहराने वाली पहली भारतीय महिला अधिकारी भी हैं। अपर्णा 30 अगस्‍त 2014 को अफ्रीका की माउंट किलमंजारो को फतह कर चुकी हैं 7 नवंबर 2014 को आस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी कारस्टेंज (16023 फिट) चोटी पर भी वो फतह हासिल कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, वो 15 जनवरी 2015 को साउथ अमेरिका की माउंट अंकारागुआ पर भी तिरंगा लहरा चुकी हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मार्च 2015 में अपर्णा कुमार को रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया था।

Related posts

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल जी टंडन को मंगलवार शाम को किया जाएगा पंचतत्वों में विलीन..

Rozy Ali

प्रवर्तन निदेशालय नीरव मोदी की गाड़ियों सहित पेंटिंग को करेगा सेल

bharatkhabar

पर्यावरण दिवस: 49 सालों में कितने जागरुक हुए हम, कटते जंगलों को क्यों नहीं रोक पाए ?

Rahul