Breaking News यूपी

सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने किया गोद लिए गांव का निरीक्षण

सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने किया गोद लिए गांव का निरीक्षण

प्रयागराज: प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने संसदीय क्षेत्र के एक गांव का निरीक्षण किया। मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर सांसद, विधायक और मंत्री गण अलग-अलग गांव का दौरा कर रहे हैं और जन संवाद के माध्यम से लोगों से जुड़ने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही सेवा कार्य भी किया जा रहा है।

गोद लिए गांव का किया निरीक्षण

डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने बारा विधानसभा के एक गांव को गोद लिया है। पांडर गांव में सांसद ने पहुंचकर वहां स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ बारा विधानसभा के विधायक भी मौजूद रहे। पांडर गांव आदर्श गांव के अंतर्गत आता है, यहां ग्रामीण सभी तरह की जरूरी सुविधाओं का फायदा उठाते हैं। इसी क्रम में सांसद ने वहां पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया और लोगों के साथ बातचीत की।

वैक्सीनेशन के लिए किया जागरूक

सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने आम लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाने की बात कही। ग्रामीण इलाकों में अभी भी लोगों के बीच कई तरह का डर बना हुआ है। इसी को देखते हुए जागरूकता अभियान के माध्यम से टीकाकरण को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। पांडर गांव में अभी तक सबसे ज्यादा टीकाकरण किया गया है। खबरों के अनुसार यहां सुबह से ही केंद्र पर लोग आ जाते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उनको टीका लगाया जाता है।

Related posts

एमडीए की नीति से बढ़ी लोगों की परेशानी

Pradeep sharma

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के गर्भ गृह का सीएम योगी करेंगे शिलान्यास

Rahul

समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां, सपा नेताओं पर FIR दर्ज

Saurabh