featured देश

वायुसेना के दो लड़ाकू विमान हुए दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

Jaguar aircraft of Indian Air Force crashed वायुसेना के दो लड़ाकू विमान हुए दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

 

आज यानि शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज-2000 एयरक्रॉफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गए।

यह भी पढ़े

 

 

झारखंड: धनबाद के हाजरा मेमोरियल हॉस्पिटल में लगी आग, 5 लोगों की मौत

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टकराने के बाद दोनों विमानों के दो अलग-अलग जगहों पर गिरने की आशंका है। एक प्लेन मध्यप्रदेश के मुरैना के पहाड़गढ़ में और दूसरे के राजस्थान के भरतपुर के पिंगोरा में गिरने की बात कही जा रही है। मुरैना में सुखोई और भरतपुर में मिराज गिरने की बात कही जा रही है। हादसे में क्रैश हुए दोनों फाइटर जेट ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी।

 

 

हालांकि विमान हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एक की मौत हो गई है। जबकि दो लोगों के घायल होने की खबर है। रक्षा सूत्रों ने ये भी बताया कि दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई ठिकाने से उड़ान भरी थी। वहां अभ्यास चल रहा था।

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हादसे पर नजर बनाए हुए हैं। राजनाथ सिंह सीडीएस जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के संपर्क में हैं। उन्हें वीआर चौधरी ने दो विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी दी।

राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्लेन हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं। विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं।

Related posts

आंशिक कोरोना कर्फ्यू ने तोड़ी व्यापारियों की कमर, सरकार से ऐसे मांगी मदद   

Shailendra Singh

जवानों की शहादत नाकाम नहीं होगी, उनकी शहादत का देश जरूर उत्तर देगा – मुख्यमंत्री

Rani Naqvi

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर केजरीवाल करेंगे आंदोलन

rituraj