featured देश मध्यप्रदेश राज्य

मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा की बढ़ सकती है मुश्किलें,विधानसभा चुनाव लड़ना खतरे में

मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा की बढ़ सकती है मुश्किलें,विधानसभा चुनाव लड़ना खतरे में

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के सबसे ताकतवर मंत्रियों में से एक जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मुश्किलें फिर बढ़ सकती है। पेड न्यूज के मामले में मिश्रा को दोषी ठहरा चुके निर्वाचन आयोग ने उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दे दी है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, मिश्रा चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं। उनका विधायक होना संदेह के घेरे में है, फिर भी वे मंत्री पद पर बने हुए हैं। आयोग के फैसले से एक नुकसान जरूर हुआ था कि वे राष्ट्रपति चुनाव में मतदान नहीं कर पाए थे।

 

mp मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा की बढ़ सकती है मुश्किलें,विधानसभा चुनाव लड़ना खतरे में

 

ये भी पढें:

मध्य प्रदेश में रेप के मामले में अदालत ने चार्जशीट दाखिल होने के 24 घंटे के अंदर सजा का ऐलान कर मिसाल कायम
मध्य प्रदेश :भोपाल में बारिश ने बरपाया कहर,दिवार गिरने से महिला और दो बच्चों की मौत

 

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट की एक बेंच ने मिश्रा के खिलाफ आयोग के फैसले को खारिज कर दिया था। आयोग ने यह फैसला चुनाव में मिश्रा से पराजित हुए उम्मीदवार राजेंद्र भारती द्वारा दायर याचिका पर दिया था। आयोग ने पेड न्यूज के मामले में उन्हें दोषी पाया था। सूत्रों के अनुसार, भारती की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपील न किए जाने पर आयोग ने अपने फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को स्वयं चुनौती दी है।

 

आपको बता दें कि मिश्रा वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में दतिया विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे। मिश्रा से पराजित हुए उम्मीदवार राजेंद्र भारती ने निर्वाचन आयोग में मिश्रा के खिलाफ शिकायत की थी और उन पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पेड न्यूज के उपयोग का आरोप लगाया था। पेड न्यूज के कुल 42 मामले सामने आए थे। आयोग ने इस मामले पर वर्ष 2017 में मिश्रा को तीन साल के लिए चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित किया था। इसके चलते मिश्रा राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना मत नहीं दे पाए थे।

 

ये भी पढें:

मध्य प्रदेश: पिकनिक पर गए 10 लोग झरने में पानी के तेज बहाव में बहे
मध्य प्रदेश :जबलपुर जिले के कटंगी में पांच साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या,बाथरूम में मिला शव

 

By: Ritu Raj

Related posts

23 जून 2018 को है निर्जला एकादशी जानें क्या है इसके मनाने के नियम और विधान

mahesh yadav

Omicron In India: ओमिक्रॉन का महाराष्ट्र में 2 और गुजरात 1 मरीज मिला, देश में अबतक 41 लोग पॉजिटिव

Rahul

लखनऊ: पूर्वांचल में उफान पर नदियां, दर्जनों गांवों में घुसा पानी

Shailendra Singh