Breaking News featured देश मध्यप्रदेश

एमपी के सीएम कमलनाथ बोले, कांग्रेस के हार की जिम्मेदारी मेरी है

kamalnath एमपी के सीएम कमलनाथ बोले, कांग्रेस के हार की जिम्मेदारी मेरी है

नई दिल्ली। राहुल गांधी के कांग्रेस पार्टी की हार पर गहरा दु:ख जताने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा राहुल गांधी सही है, मैं नहीं जानता कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है, लेकिन मैंने पहले इस्तीफे की पेशकश की थी। हां, मैं हार का जिम्मेदार हूं, मुझे दूसरे नेताओं के बारे में पता नहीं है।’

उधर राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े रहने के बारे में सीएम कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल जी से अच्छा चेहरा नजर नहीं आ रहा है। दरअसल, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि मुझे इसी बात का दुख है कि मेरे इस्तीफे के बाद किसी मुख्यमंत्री, महासचिव या प्रदेश अध्यक्षों ने हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा नहीं दिया।

बुधवार को यूथ कांग्रेस के लोग राहुल गांधी के घर के बाहर एकत्रित हुए थे. मकसद था राहुल गांधी इस्तीफा न दें और कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहें. राहुल गांधी के समर्थन में उनके घर के बाहर जब राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बैठे तो राहुल ने सभी को अपने घर पर आमंत्रित किया और उनसे अपने मन की बात की।

Related posts

राजस्‍थान: अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को दिया जीत का श्रेय

Ankit Tripathi

जम्मू कश्मीर में 30 फीसदी स्टाफ के साथ खोले गए कॉलेज और विश्वविद्यालय , लेकिन क्लास नही चली

Rani Naqvi

पत्रकार राजदेव केस: शहाबुद्दीन समेत 6 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

Pradeep sharma