featured मध्यप्रदेश

कांग्रेस नेता से हाईकोर्ट ने हटाया NSA, ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी

breaking news3 कांग्रेस नेता से हाईकोर्ट ने हटाया NSA, ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी

भोपाल: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने पूर्व कांग्रेस नेता यतींद्र वर्मा से NSA हटाया दिया है। यतींद्न वर्मा को ऑक्सी-फ्लोमीटर की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी डेढ़ महीने पहले हुई थी। तब से वे जेल में हैं। कांग्रेस ने गिरफ्तारी के बाद यतींद्र को पार्टी से छह साल के लिए बाहर कर दिया था।

उच्च न्यायालय ने 21 पन्नों के अपने विस्तृत आदेश में यह भी कहा कि याचिकाकर्ता की मुख्य शिकायत है कि जिला प्रशासन ने उसे रासुका के तहत जेल में बंद रखे जाने का आदेश पारित करते वक्त अभ्यावेदन पेश करने के कानूनी अधिकार की जानकारी ही नहीं दी थी।

अधिकारियों ने बताया कि पूर्व कांग्रेस नेता वर्मा को राजेंद्र नगर पुलिस ने अधिकतम खुदरा मूल्य से ऊंचे दामों पर ऑक्सी-फ्लोमीटर बेचने के आरोप में सात मई को गिरफ्तार किया था। उस वक्त महामारी की दूसरी लहर के भीषण प्रकोप के कारण इस चिकित्सा उपकरण की भारी किल्लत चल रही थी।

उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस की सिफारिश मंजूर करते हुए जिलाधिकारी मनीष सिंह ने 10 मई को आदेश जारी किया था कि वर्मा को रासुका के तहत केंद्रीय जेल में बंद रखा जाए।

Related posts

राजीव गांधी की ‘बोफ़ोर्स घोटाला’ में कोई भूमिका नहीं-सत्यपाल मलिक

mohini kushwaha

कानपुर देहात: सभासद की पत्नी-बच्चों को जिंदा जलाने की कोशिश, मासूम की मौत

Shailendra Singh

Uttarakhand : 5 दिन बाद मिला अंकिता भंडारी का शव, पिता और भाई ने की शिनाख्त

Rahul