Breaking News featured देश मध्यप्रदेश

लव जिहाद पर कानून बनाने वाली है MP सरकार, आगामी सत्र में लाएगी कानून

nirottam mishra लव जिहाद पर कानून बनाने वाली है MP सरकार, आगामी सत्र में लाएगी कानून

मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही लव जिहाद पर कानून बनाने वाला है. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि जल्द ही हम विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ कानून लाएंगे. यह गैर-जमानती अपराध होगा और दोषियों को पांच साल तक की सजा का प्रावधान होगा. आपको बता दें पहले यूपी सरकार भी कानून बनाने की बात कह चुकी है.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा, मध्यप्रदेश ‘फ्रीडम ऑफ रिलिजन बिल, 2020’ को विधानसभा में पेश करने की तैयारी कर रहा है. यह पांच साल के कठोर कारावास का प्रावधान करेगा. हम यह भी प्रस्ताव कर रहे हैं कि ऐसे अपराधों को संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध घोषित किया जाए.

विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ आएगा कानून
उन्होंने कहा, आगामी विधानसभा सत्र अहम होने वाला है, क्योंकि राज्य सरकार लव जिहाद को लेकर धर्म स्वातंत्र्य कानून के लिए विधेयक पेश करेगी. विधेयक के कानून बनने के बाद आरोपी पर गैर जमानती धाराओं के तहत पांच साल की सजा दर्ज की जाएगी.

अपराध में सहयोगी को भी होगी सजा
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने कहा, लव जिहाद के अपराध में सहयोग करने वाले को भी मुख्य आरोपी की तरह सजा का प्रावधान होगा. इसके अलावा, शादी के लिए जबरन धर्मांतरण कराने वालों को भी सजा देने का प्रावधान किया जाएगा.

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया था बयान
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लव जिहाद के खिलाफ बड़ा बयान दे चुके हैं और साफ कर दिया था कि मध्यप्रदेश में ऐसे मामले सामने आने पर उससे सख्ती से निपटा जाएगा और जल्द ही देश में लव जिहाद के खिलाफ कानून को अमली जामा पहना दिया जाएगा. सीएम शिवराज ने अधिकारियों से कानून का खाका तैयार करने का निर्देश दिया था.

Related posts

हरमनप्रीत ने तूफानी शतक जड़कर रचा इतिहास, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

mahesh yadav

यूपी सरकार ने राहत सामग्री बांटते समय फोटो न खिचवाने के संबंध में जारी किया नोटिस

Shubham Gupta

 बिहार:युवक की हत्या में शामिल होने के शक में उग्र भीड़ ने महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया,8 पुलिसकर्मी सस्पेंड

rituraj