featured मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश सरकार आज करेगी ऐलान, लॉकडाउन की अवधि खत्म होने के बाद कौन-कौन से इलाकों में दी जाएगी राहत

shivraj singh 2 1 मध्य प्रदेश सरकार आज करेगी ऐलान, लॉकडाउन की अवधि खत्म होने के बाद कौन-कौन से इलाकों में दी जाएगी राहत

भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार आज ऐलान करेगी कि 3 मई को लॉकडाउन की अवधि खत्म होने के बाद कौन-कौन से इलाकों में राहत दी जाए और कहां-कहां लॉकडाउन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम मंत्री और अफसरों की अहम बैठक बुलाई है। सरकार इस मसले पर फैसला करने के बाद अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेगी। केंद्र की अनुमति मिलने पर 3 मई के बाद जिलों में नई व्यवस्था लागू की जाएगी। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में भोपाल, इंदौर और उज्जैन रेड जोन में हैं। आधे जिले ग्रीन जोन और बाकी ऑरेंज जोन में हैं। प्रदेश में अब तक 2625 संक्रमित पाए गए। 512 स्वस्थ होकर घर भेजे गए। जबकि 130 की मौत हो गई।

उम्मीद है कि सरकार 4 मई से ग्रीन जोन वाले जिलों में बड़ी राहत दे सकती है। फिलहाल, सरकार ने तय किया है कि ग्रीन जोन में मुख्य बाजार को छोड़कर गली-मोहल्ला की दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी जाए। छोटे उद्योगों को शर्तों के साथ उत्पादन शुरू करने की इजाजत देने के लिए सरकार विशेषज्ञों से चर्चा कर रही है। लॉकडाउन से छूट के इन प्रस्‍तावों पर अंतिम मुहर मुख्यमंत्री शिवराज की अध्यक्षता में आज होने वाली बैठक में लग जाएगी।

https://www.bharatkhabar.com/if-transport-service-is-started-in-madhya-pradesh-many-changes-will-be-seen-buses-will-run-with-these-conditions/

कोरोना संक्रमण में सुधार के संकेत: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी आई है। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में प्रदेश में मात्र 2.4 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव निकले। भोपाल में 1.9 फीसदी, इंदौर में 2.2 और जबलपुर में 4.4 प्रतिशत पॉजिटिव पाए गए। यह अच्छे संकेत हैं। हम जल्दी ही कोरोना को हरा देंगे। चौहान ने कहा कि अब इंदौर की स्थिति में भी तेजी गति से सुधार हो रहा है। जांच रिपोर्ट में इंदौर के 451 टेस्ट रिजल्ट में से मात्र 10 पॉजिटिव आए। प्रदेश की 30 अप्रैल की रिपोर्ट में 2617 सैम्पल की जांच में सिर्फ 65 टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। भोपाल में 1275 जांचों में से 25 और जबलपुर में 157 में से 7 और उज्जैन में 94 में से 11 पॉजिटिव आई।

Related posts

मानवता हुई शर्मसारः 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने के बाद कर दी हत्या, आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

Aman Sharma

Punjab News: भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला, VIP सिक्योरिटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों की होगी वापसी

Neetu Rajbhar

सलमान, शिल्पा का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, आप भी देखें

mohini kushwaha