featured देश राज्य

पत्थरबाजी और हवाई फायरिंग के मामले में पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Jaunpur

जौनपुर। खुटहन ब्लॉक के प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक के दौरान पत्थरबाजी और हवाई फायरिंग के मामले में पूर्व सांसद धनजय सिंह और पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई के खिलाफ नामजद और 150 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि खुटहन ब्लॉक के प्रमुख सरयू देई के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिला प्रशासन के आदेश पर बीते सोमवार को बैठक हो रही थी।

Jaunpur
Jaunpur

वहीं इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने बीडीसी सदस्यों के काफिले पर पथराव और हवाई फायरिंग कर दहशत फैलायी। उन्होंने एक महिला सिपाही का मोबाइल छीन लिया और पुलिस की जीप की चाबी निकाल ली। इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र और पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था।

साथ ही इस घटना में पुलिस ने पथराव, हवाई फायरिंग, सरकारी काम में बाधा डालने तथा अन्य विभिन्न आरोपों में पूर्व सांसद धनंजय सिंह, पूर्व मंत्री और शाहगंज के सपा विधायक शैलेंद्र यादव ललई तथा बसपा के विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंशु सहित 11 को नामजद करते हुए तथा 150 अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न संबद्ध धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Related posts

अजय टमटा का हुआ जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं ने बरसाए फूल, लगाए जिंदाबाद के नारे

bharatkhabar

कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले पाए जाने से देहरादून जनपद रेड जोन घोषित 

Shubham Gupta

आपकी हर परेशानी का जवाब देगा ‘H2 लाइफ फाउंडेशन’

shipra saxena