featured मध्यप्रदेश

माध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे आज रेड ऑरेंज और ग्रीन जोन के शहरों का एलान

शिवराज2 माध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे आज रेड ऑरेंज और ग्रीन जोन के शहरों का एलान

मप्र सरकार सोमवार को तय करेगी कि रेड, ऑरेंज और ग्रीन जो का वर्गीकरण कैसा होगा।

भोपाल। मप्र सरकार सोमवार को तय करेगी कि रेड, ऑरेंज और ग्रीन जो का वर्गीकरण कैसा होगा। कौन से जिले रेड जोन में और कौन से बाकी दोनों जोन में होंगे। हालांकि यह साफ है कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन और बुरहानपुर जिले में जिस तरह से कोविड-19 के पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, इन्हें रेड जोन में ही रखा जाएगा। यहां सख्ती बरकरार रहेगी। जिलों के कंटेनमेंट एरिया को बफर में बदलकर इसके बाहर कुछ ढील दी जा सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को जनता को संबोधित करेंगे।

भोपाल में छह सेक्टर में शर्तों के साथ छूट

भोपाल में कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने शहर के छह सेक्टर में जरूरी शर्तों के साथ छूट दी है, जबकि जहांगीराबाद, ऐशबाग, अशोका गार्डन, मंगलवारा, तलैया समेत अन्य हॉट स्पॉट वाले इलाकों में टोटल लॉकडाउन लागू रहेगा। सिर्फ इमरजेंसी में अस्पताल जाने की छूट दी जाएगी। कंटेनमेंट जोन के बाहर और गोविंदपुरा क्षेत्र की इंडस्ट्री को 50 फीसदी स्टाफ के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। रजिस्ट्री दफ्तर खुलेंगे, एक रजिस्ट्री में 20 से 25 मिनट का समय लगेगा।  प्रति सब रजिस्ट्रार 11-11 स्लॉट दिए जाएंगे। सरकार और प्राइवेट दफ्तर 33 फीसदी स्टाफ के साथ खुल सकेंगे।

https://www.bharatkhabar.com/jalandhar-corona-of-punjab-reached-the-top-with-69-cases-infected/

इंदौर: महू, देपालपुर, बेटमा, गौतमपुरा, सांवेर में लॉकडाउन यथावत रहेगा

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि शहर में कोई छूट नहीं रहेगी। महू, देपालपुर, बेटमा, गौतमपुरा, सांवेर में लॉकडाउन यथावत रहेगा। हालांकि प्रशासन ने नगरीय सीमा में शामिल 29 गांवों में दुकानें खोलने की मंजूरी दे दी है। इन 29 गांवों में पासधारी के अलावा कोई आ-जा नहीं सकेगा। सीमाएं सील रहेंगी। शहर में किराना, परिवहन सुविधाएं, टैक्सी सब पहले की तरह बंद ही रहेंगे। दवाई खरीदी और मेडिकल इमरजेंसी में ही लोग घर से बाहर निकल सकेंगे।

Related posts

Russia-Ukraine War : रूस हमलों से यूक्रेन में दहशत, लाखों यूक्रेनी नागरिक ने देश छोड़ा

Rahul

आगराः चौकी के अंदर नाबालिगों को मस्ती करना पड़ा भारी, पुलिस ने दी वार्निंग

Shailendra Singh

Afghanistan crisis: काबुल में हालात बेकाबू, तालिबान के समर्थन में चीन-पाक, चीन ने कहा- दोस्ताना रिश्ते के लिए तैयार

Saurabh