राजस्थान

माउंट आबू में भूस्खलन से रास्ता बंद

राजस्थान के माउंट आबू में भारी बारिश के चलते हालात बेकाबू हो गए है यहां बारिश ने 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है बारिश के चलते करीब 2 हजार पर्यटक फंस गए है साथ ही भूस्खलन से ट्रैफिक ठप हो गया है लगभग 3 से 4 घंटे रास्ते खोलमें में लगेंगा।

नई दिल्ली। राजस्थान के माउंट आबू में भारी बारिश के चलते हालात बेकाबू हो गए है यहां बारिश ने 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है बारिश के चलते करीब 2 हजार पर्यटक फंस गए है साथ ही भूस्खलन से ट्रैफिक ठप हो गया है लगभग 3 से 4 घंटे रास्ते खोलने में लगेंगा।

 राजस्थान के माउंट आबू में भारी बारिश के चलते हालात बेकाबू हो गए है यहां बारिश ने 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है बारिश के चलते करीब 2 हजार पर्यटक फंस गए है साथ ही भूस्खलन से ट्रैफिक ठप हो गया है लगभग 3 से 4 घंटे रास्ते खोलमें में लगेंगा।
mount abu

आपको बता दें कि मंगलवार सुबह 8 बजे तक माउंट आबू में 733.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई पिछले दो दिन में 1500 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं सिरोही में भी तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है हालात ये है कि जिले के सभी बांध खतरे के निशान से ऊपर बह रहे है दूसरी तरफ बरसाती नदियां भी उफान पर है जिसके चलते कई गांवों का मुख्य मार्गो से संपर्क कट गया है वहीं कई जगह लोगों के फंसे होने की जानकारी है। आबूरोड शहर में लुनियापुरा जुनी खराडी और वागरी मौहल्ले के करीब 1 हजार लोगों को प्रशासन ने राहत कैंपों में भेज दिया है।

इलाके से 50 से ज्यादा गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया है आबूरोड से रेवदर जाने वाला रास्ता बंद हो चुका है सिरोही जिले के बारिश का सलाना औसत आकड़ा 764.2 मिलीमीटर है जबकि सोमवार सवेरे आठ बजे तक 817.51 एमएम बारिश हो चुकी है।

Related posts

राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान सम्मानित, मिला हेरिटेज टूरिज्म अवॉर्ड

mohini kushwaha

यूपी तक पहुंची राजस्थान जाट आंदोलन की आग, जाटों ने बसों में की तोड़फोड़

Pradeep sharma

राजस्थान में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म,  फिर 1 लाख में बेचने की थी साजिश

Rani Naqvi