लाइफस्टाइल featured भारत खबर विशेष

इस मदर्स डे करें अपनी मां से ऐसे वादें, जो उन्हें खुश कर दें

Untitled 54 इस मदर्स डे करें अपनी मां से ऐसे वादें, जो उन्हें खुश कर दें

नई दिल्ली। हम सभी अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं लेकिन हम जितना प्यार अपनी मां से करते हैं उससे कई ज्यादा हमारी मां हमसे प्यार करती है। मां बच्चों का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जिसे शब्दों में व्यक्त करना काफी कठिन होगा। दुनिया में मां और बच्चे का रिश्ता बहुत ही खास होता है। साथ ही हम सबसे ज्यादा अपनी मां के करीब होते हैं।

क्योंकि उनसे हमारा रिश्ता किसी भी व्यक्ति के मुकाबले नौ महीने ज्यादा होता है। शायद इसीलिए अगर बच्चा किसी मुसीबत और परेशानी में हो तो सबसे पहले मां को इसका एहसास होने लगता है। हालांकि मां के इस प्यार का कर्ज चुकाना किसी के लिए भी नामुमकिन है इस साल 13मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है।

Untitled 54 इस मदर्स डे करें अपनी मां से ऐसे वादें, जो उन्हें खुश कर दें

 

हम सभी अपनी अपनी मां को इस दिन कुछ खास देने की सोचते हैं। पर इस बार आप अपनी मां को खास तौहफों के साथ साथ कुछ ऐसा भी दो जो उन्हें हमेशा याद रहेंजी हां… इस बार आप अपनी मां से कुछ खास वादे करो जो उनके लिए बेहद ही खास हो…

इस मदर्स डे करें अपनी मां से कुछ वादें

  • हर मां को गर्व होता है जब उनका बच्चा सबकी इज्जत करता है। इस मदर्स डे पर मां को यह वादा करें कि आप सबसे प्यार से बात करेंगे और सबकी इज्जत करेंगे। इससे उन्हें और भी खुशी होगी।
  •  मां को हमेशा इस बात का गुस्सा होता है कि बच्चे उनकी बात नहीं सुनते हैं। इस गुस्से को दूर करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप मां को वादा करें कि आप उनकी बात सुनेंगे।
  •  हर मां का आधा समय बच्चों की चिंता करने में निकल जाता है। तो खुद का ख्याल रखना शुरु कर दें ताकि उनकी चिंता कम हो जाए। साथ ही एक जिम्मेदार इंसान बनें।
  • मां अपने बच्चों का हमेशा से ख्याल रखती आई हैं। जब बच्चे बड़े हो जाते हैं यह उनका फर्ज होता है कि वह अपनी मां का भी ख्याल रखें। मां को वादा करें कि आप उनकी हर जरूरत का और उनकी भावनाओं का ख्याल रखेंगे।
  • हर मां चाहती है कि उनका बच्चा जीवन में सफल हो। इसके लिए अपनी मां को वादा करें कि आप जीवन में सफल बनेंगे।
    अगर आप अपनी मां को ये वादा करते हैं तो आप देखेंगे कि आपको मां को बहुत अच्छा लगेगा।

Related posts

इंडिगो समेत कई विमान कंपनियों ने लगाया टीडीपी सांसद पर प्रतिबंध

Pradeep sharma

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आंध्रा एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लगने से मचा हड़कंप

Rani Naqvi

डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4,558 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी: प्रकाश जावड़ेकर

Rani Naqvi