featured देश

मदर्स डे पर मिली बड़ी सफलता मां के दूध से होगा कोरोना का इलाज..

brest 1 मदर्स डे पर मिली बड़ी सफलता मां के दूध से होगा कोरोना का इलाज..

महामारी कोरोना को मौत का तांडव करते -करते 6 महींने होने जा रहे हैं। इस बीच तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना से मुक्ति दिलाने की कोई दवा नहीं मिल पा रही है। हालिकि दुनिया कर हर देश से दवाई को लेकर दावे जरूर किये जा रहे हैं।

corona 1 1 मदर्स डे पर मिली बड़ी सफलता मां के दूध से होगा कोरोना का इलाज..
ऐसा ही एक बड़ा आज फिर किया गया है। जिसमें बताया जा रहा है कि, मां के दूध से कोरोना का इलाज होगा। इत्तेफाक से आज पूरा विश्व मदर्स डे मना रहा है।

ऐसे में इस खबर ने कई उम्मीद बड़ा दीं हैं।कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक और दावा किया जा रहा है जिसमें कहा गया है कि अब मां का दूध कोरोना का इलाज कई हद तक संभव है। द जर्नल ऑफ क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी में एक प्रकाशित रिसर्च में ये दावा किया गया। इसके अनुसार, मां के दूध से एंटीबॉडी बनाकर उसका परीक्षण किया गया है।

रिसर्च में सामने आया है कि संक्रमित महिला के दूध में कोरोना का एंटीबॉडी हो सकता है जो उसके बच्चे को बचाने में कारगार साबित हो सकता है। इसी वजह से संक्रमित महिलाओं को भी अपने बच्चों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए स्तनपान जारी रखने की सलाह दी गई है।

दावा किया गया है कि दूध के जरिए वायरस का संचरण नहीं होता है और उसमें एंटीबॉडी हो सकता है।
डॉक्टरों के मुताबिक, कोरोना वायरस के संपर्क में आने के बाद कुछ बच्चों में दुर्लभ, जानलेवा लक्षण विकसित हो रहे हैं, जिसे साइंटिस्ट पीडियाट्रिक मल्टी-सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम कहा जा रहा है। इसे भी संभावित रूप से कोरोना वायरस से जुड़ा लक्षण बताया जा रहा है।

https://www.bharatkhabar.com/booking-of-two-yards-of-land-started-in-the-cemetery/
डॉक्टरों को बहुत छोटे बच्चों में कई विकार नजर आ रहे हैं जो उनके शारीरिक अंगों को प्रभावित कर सकते हैं जिसके लिए उन्होंने मां से बच्चों को लगातार स्तनपान कराने की सलाह दी है।
शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि मां के दूध से वायरस का संचारण नहीं होता है और दूध में निश्चित तौर पर एंटीबॉडी हो सकता है।
इस रिसर्च के सामने आने के बाद एक नई उम्मीद जाग गई है।

Related posts

आम आदमी पार्टी के दफ्तर में गुजरात पुलिस ने मारा छापा, केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना

Rahul

IAS से 10 करोड़ ठगने की कोशिश करने वाले जासूस और उसकी पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rani Naqvi

SC में केंद्र का हलफनामा, कोरोना से मरने पर 4 लाख का मुआवजा देना संभव नहीं

pratiyush chaubey